UP By Election 2024 Live: मथुरा दौरे पर सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2482601

UP By Election 2024 Live: मथुरा दौरे पर सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात

UP by-election Live Updates: सीएम योगी आज मुथरा दौरे पर है. मुख्यमंत्री संघ प्रमुख से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात उपचुनाव से पहले है तो अहम मानी जा रही है. आज ज्ञानवापी बुजुखाने पर कोर्ट में सुनवाई है. देहरादून केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी. आज से शुरू हो रही है नामांकन प्रक्रिया.

 

up by election 2024 live updates
LIVE Blog

Uttar Pradesh by-election 2024 Live News: सीएम योगी आज मथुरा दौरे पर हैं. उपचुनाव से पहले सीएम की RSS प्रमुख सेअहम मुलाकात है. सीएम योगी कई कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल. समीक्षा बैठक में भी सीएम हिस्सा लेंगे. सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी मदरसा एक्ट पर सुनवाई होगी.इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर है. मंगलवार को  ज्ञानवापी वुजूखाने के ASI सर्वे की मांग पर याचिका. आज हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी. सुनवाई दोपहर 2 बजे से होगी.हिंदू पक्ष ने दाखिल की है रिवीजन याचिका .दिल्ली में AQI 300 पार, ग्रैप-II की पाबंदियां लागू जेनरेटर के इस्तेमाल पर सख्त. दिल्ली में एक्यूआई के बहुत खराब श्रेणी (301 से 400) में रहने की संभावना है। इन्हीं वजहों को देखते हुए उप-समिति ने मंगलवार सुबह 8:00 बजे से GRAP के दूसरे चरण की पाबंदियों को लागू करने का फैसला लिया है।

 

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

22 October 2024
09:03 AM
up by election 2024 live updates: अम्बेडकरनगर- कटेहरी उप चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा का नामांकन आज,, सांसद लालजी वर्मा की पत्नी है शोभावती वर्मा,, नामांकन जनसभा को सम्बोधित करने पहुचेंगे सपा नेता पूर्व मंत्री शिवपाल यादव,, 12 बजे गौरा बसंतपुर बाग में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे शिवपाल यादव,, 2:10बजे पूर्व मंत्री शंखलाल माझी के आवास पर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, 3 बजे कटेहरी में भ्रमण व जनसम्पर्क करेंगे शिवपाल यादव
09:01 AM
UP News LIVE: बागपत :राजस्व विभाग में होगी बंपर भर्ती 
नायब तहसीलदार के 307 पद भरे जाएंगे 
राजस्व निरीक्षक के 1886 पदों पर होगी भर्ती 
08:50 AM
UP News LIVE: बागपत : दो युवकों के बीच हुई मारपीट के बाद एक युवक ने दी लूट की फर्जी सूचना,मौके परपहुंची पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले कों किया गिरफ्तार, सिंघावली थाना के बिलोचपुरा गांव का मामला बागपत ::स्कूटी दिलाने के नाम पर 1.10 लाख की ऑनलाइन ठगी, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफतीश में जुटी, शहर कोतवाली के पाबला गांव का मामला
08:50 AM
UP Politics News LIVE: मंत्री कपिल देव के खिलाफ NBW जारी 
पूर्व मंत्र सुरेश राणा के खिलाफ NBW 
पूर्व विधायक अशोक कंसल के खिलाफ NBW 
अशोक कटारिया के खिलाफ भी NBW जारी 
08:48 AM
UP Politics News LIVE: यूपी उपचुनाव को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं.,कांग्रेस आलाकमान जल्द लेगी फैसला 
सूत्र ने बताया कि कांग्रेस के सामने तीन विकल्प मौजूद
पहला : यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़े और दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे क्योंकि 7 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारा है.
दूसरा :यूपी की 9 सीटों में से किसी भी सीट पर चुनाव न लड़े
तीसरा विकल्प : यूपी की सभी 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारे
08:32 AM
Dehradun News LIVE:देहरादून केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी आज से शुरू हो रही है नामांकन प्रक्रिया उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन 20 नवंबर को केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों को लंबी कतार प्रत्याशी का चयन करना भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती
08:29 AM
UP News LIVE: शामली ....जनपद में।मिलावट खोरो की चांदी, स्थानीय लोगो का आरोप रात्रि के समय दीपावाली के लिए मिलावटी समान सिटी में पहुच रहा है।
08:12 AM
Lucknow News Live: लखनऊ दीपावली व छठ पूजा पर चलेंगी तीन जोड़ी विशेष पूजा ट्रेनें लखनऊ से छपरा तक मंगलवार छोड़ हर दिन चलेगी ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर प्रत्येक बृहस्पतिवार गोरखपुर से चंडीगढ़ प्रत्येक शुक्रवार चलेगी पुणे से गोरखपुर व गोरखपुर से पुणे प्रत्येक दिन चलेगी ट्रेन
08:12 AM

UP By Election News LIVE : दिल्ली- मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.कल की सुनवाई इसलिए अहम है क्योंकि कल यूपी सरकार अपना पक्ष रखेगी।

08:11 AM

UP By Election News LIVE : प्रयागराज- फूलपुर से सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी  करेंगे नामांकन
फूलपुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर मुज्तबा नामांकन करेंगे, दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेंगे सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी, प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है।

08:10 AM

UP By Election News LIVE : फूलपुर से बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मलेन
बीएसपी के कॉर्डिनेटर फूलपुर कार्यकर्ता सम्मलेन में होंगे शामिल, बीएसपी से प्रत्याशी बनाए गए जितेंद्र सिंह के समर्थन में होगा कार्यकर्ता सम्मलेन, फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीएसपी ने जितेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

 

08:00 AM
UP News LIVE: लखनऊ लखनऊ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे छोटे-बड़े 32 नए पुल 52 करोड़ की लागत से इन पुलों का होगा निर्माण 1 साल के अंदर बनकर तैयार होंगे छोटे पुल व पुलिया
07:52 AM

UP News LIVE: ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर 
वुजूखाने के ASI सर्वे की मांग पर याचिका 
आज हिंदू पक्ष की याचिका पर होगी सुनवाई 
आज दोपहर 2 बजे से होगी सुनवाई 
हिंदू पक्ष ने दाखिल की है रिवीजन याचिका  

 

07:51 AM
UP News LIVE: रायबरेली के डिग्री कालेज चौराहे पर प्रीजनर वैन अनियंत्रित होकर कई वाहनों पर चढ़ गई थी जिसमें चार, दो पहिया वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हुए है। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। वैन के अनियंत्रित होने का कारण तकनीकी खराबी बताई गई है।
07:51 AM

Lucknow News Live: लखनऊ से बड़ी ख़बर
CRPF अफसर की बेटी ने दी जान
मां ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

 

07:50 AM

UP News LIVE: बैंक लॉकर से 50 लाख का सोना गायब 
दंपति ने जांच की तो लॉकर टूटा मिला 
मामले की जांच में जुटी पुलिस 

 

07:46 AM
UP News LIVE:दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण की मार 
कई इलाकों में AQI 300 के पार 
दिल्ली-NCR में नियम हुए कड़े 
07:45 AM
UP News LIVE:आजमगढ़ : जिले में कंधरापुर थाना क्षेत्र के मिरिया रेहड़ा गांव में धर्मांतरण के आरोप में एक और व्यक्ति गिरफ्तार, राजाराम यादव पर आरोपी रहा कि वह लोगों को एकत्रित कर धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए दुष्प्रेरित किया था।
07:45 AM
UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. न्यूनतम तापमान लुढ़कने के चलते यूपी के ज्यादातर जिलों में रात के समय लोगों को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिनों में ये ठंड में इजाफा हो सकता है. यूपी में मौसम शुष्क बना  हुआ है.
आज कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.आज मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अक्टूबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 24 अक्टूबर को जहां पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के बाद बारिश होने की संभावना है. ऐसा दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. वहीं 24 अक्टूबर से मौसम यूटर्न लेगा और यूपी के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
07:44 AM
UP News LIVE:सुबह की हर बड़ी ख़बरें 
सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच 
कांग्रेस, शिवसेना, UBT में टकराव 
विमान में धमकी मामले में एक्शन 
झारखंड चुनाव पर बोले JMM नेता मनोज 
07:39 AM
UP News LIVE:फिरोजाबाद से बड़ी ख़बर 
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग 
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया 
07:38 AM

Bulandshahr News:बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बड़ा हादसा 
सिलेंडर विस्फोट के बाद मकान गिरा 
हादसे में 6 लोगों की मौत, 2 लोग घायल 
पुलिस-फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

 

07:35 AM

Cm Yogi Mathura Visit:  आज मथुरा दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ 
RSS प्रमुख से करेंगे मुलाकात 
उपचुनाव से पहले अहम मुलाकात
कई कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल 
समीक्षा बैठक में भी सीएम लेंगे हिस्सा 

07:34 AM

UP News LIVE:आजमगढ़ : जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सूदखोर से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई में जुटी।

07:34 AM

Cm Yogi Mathra Visit: मथुरा - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का  मथुरा दौरा, सरसंघचालक से भेंट करने मथुरा जायेंगे मुख्यमंत्री योगी, ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में भी लेंगे हिस्सा.
3 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय हेलीपैड
3:45 पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में विकास परिषद की बोर्ड बैठक में होंगे शामिल, 
5:00 विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक, 
6:00 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परखम गौशाला फरह पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात, 
7: 30 मिनट पर परखम गौशाला फरह से आगरा एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

 

Trending news