UP By Election 2024 Live: महाराष्ट्र के चुनावी रण में सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज इलाहाबाद HC में सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2502189

UP By Election 2024 Live: महाराष्ट्र के चुनावी रण में सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज इलाहाबाद HC में सुनवाई

UP by-election Live Updates: यूपी के सीएम योगी  महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर हैं. वाशिम ,अमरावती, अकोला में करेंगे जनसभाएं. 6 नवंबर बुधवार के दिन खरना मनाया जाएगा. सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में आज होगी सुनवाई.सीएम पुष्कर धामी ने किया History of Hinduism पुस्तक  का विमोचन 

 

up by election 2024 live
LIVE Blog

Uttar Pradesh by-election 2024 Live News: सीएम योगी  महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर हैं. वाशिम ,अमरावती, अकोला में करेंगे जनसभाएं. संघ प्रमुख मोहन भागवत चित्रकूट में आयोजित रामकिंकर महाराज की जन्मशताब्दी कार्यक्रम में  शामिल होंगे. उसके बाद संघ संगठन प्रमुखों और विभाग प्रचारकों  की लेंगे बैठक.6 नवंबर बुधवार के दिन खरना मनाया जाएगा. छठ पूजा के दूसरे दिन की शुरुआत खरना से होती है. सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.  7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर होगी सुनवाई. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में होगी सुनवाई.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

06 November 2024
10:10 AM

UP News LIVE updates: नोएडा में बुजुर्ग महिला को साइबर ठगो ने बनाया निशाना
नोएडा--नोएडा में बुजुर्ग महिला को साइबर ठगो ने बनाया निशाना. विदेश भेजे जा रहे है पार्सल में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक समान को लेकर दिखाया डर. साइबर ठगो ने 56 घंटे तक बुजुर्ग महिला को कर के रखा डिजिटल अरेस्ट. महिला से साइबर ठगो ने की 65 लाख की ठगी. डिजिटल अरेस्ट के दौरान महिला को आया अस्थमा का अटैक.साइबर ठगो ने महिला की एफडी तुड़वाकर करवाया पैसे ट्रांसफर.

 

09:44 AM
UP News LIVE updates:लखनऊ से बड़ी खबर
अरविंद राजभर के फ्लैट में चोरी
ड्राइवर ने चुराए 3 लाख 75 हजार रुपये
पुलिस ने आरोपी को अंबेडकरनगर से दबोचा
09:35 AM
UP News LIVE updates:यूपी में मदरसा एक्ट को मान्यता 
मदरसों की 'उच्च शिक्षा' पर 'ताला'
कामिल-फाजिल की डिग्री बांटना बंद होगा
SC ने HC का पलटा फैसला
09:35 AM
UP News LIVE updates: मेरठ- कार में बंद बच्ची की दम घुटने से मौत , लापरवाह लांस नायक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज , बच्ची को गाड़ी में छोड़कर दारू पार्टी में गया लांस नायक, पड़ोसी की बच्ची को कार में घूमाने ले गया था नरेश, बच्ची की मौत के बाद फरार हुआ आरोपी , पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज , पुलिस ने कार से बच्ची का शव बरामद किया, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का मामला
09:15 AM

Chhath Puja 2024: महापर्व छठ पूजा को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है.  नोएडा में तीन दिन के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा.  यातायात डायवर्जन लागू होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

घाटों पर की जा रही है सजावट
वहीं, महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लिए जिले के घाटों पर सजावट का कार्य किया जा रहा है. इसके  साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं.

यातायात डायवर्जन लागू 
डीसीपी यातायात गौतमबुद्ध नगर यमुना प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर यातायात डायवर्जन लागू कर दिया है.  लोगों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है.  यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को कार्रवाई करने चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

09:07 AM

UP By Election election 2024 live: अमरोहा में गरजा प्रशासन का बुलडोजर
अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान
35 बीघा जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त!

 

09:06 AM

UP News LIVE updates: बहराइच में बुलडोजर एक्शन का मामला
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होगी सुनवाई
हाईकोर्ट बेंच ने ध्वस्तीकरण पर लगाई थी रोक
बहराइच हिंसा में हुई थी रामगोपाल की मौत
23 लोगों को PWD का नोटिस

 

09:00 AM

UP News LIVE updates: प्रयागराज से बड़ी खबर
इरफान की अपील पर आज सुनवाई
SC ने 10 दिन में निस्तारण के दिए थे निर्देश
महिला का घर जलाने के मामले में मिली थी सजा
सजा के बाद चली गई थी विधायकी

 

08:59 AM

Uttarakhand News LIVE: बदरीनाथ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ 
17 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट होंगे बंद 
अभी तक 13 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए 
15 लाख तक पहुंच सकती है संख्या 

 

08:47 AM
UP News LIVE updates: श्रावस्ती जिले के नवीन माडर्न थाना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला श्रमिक की मौत। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। 2- श्रावस्ती जिले में नेवरिया गाँव निवासी महबूब संदिग्ध परिस्थितियों में लापता। लड़के के लापता होने से परिजन परेशान। तलाश में जुटी सोनवा पुलिस। 3- श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर इलाके में पति पर महिला को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप। पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला किया दर्ज।
08:44 AM

Uttarakhand News LIVE: सीएम पुष्कर धामी ने किया का विमोचन 
सनातन कभी पुराना नहीं होता :सीएम
जरनल जी.डी. बख्शी पर लिखि किताब 
History of Hinduism पुस्तक 

 

08:44 AM

UP News LIVE updates: अफवाह फैलाई...अब होगी कार्रवाई !
पत्थरबाजी की फैलाई थी अफवाह 
भड़काऊ नारेबाजी भी की थी 
मामले में अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज 

 

08:33 AM
UP News LIVE updates: शाहजहांपुर। बिजली उपभोक्ताओं पर 700 करोड़ का बिल बकाया। 2 लाख उपभोक्ताओं पर बाकी है बिल। कार्रवाई के लिए बिजली विभाग की बड़ी तैयारी। आरसी जारी होगी और काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन। एसई जेपी वर्मा ने दी जानकारी।
08:29 AM

UP News LIVE updates: माफिया के मकान पर चला बुलडोजर.. 
माफिया देवेंद्र प्रताप का मकान जमींदोज 
ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस 
डुगडुगी बजाकर हुई कुर्की की कार्रवाई 

 

08:16 AM

UP By Election election 2024 live: जयवीर सिंह का SP पर हमला 
बात का बतंगड़ बनाती है SP-जयवीर 
'त्योहार के चलते बदली तारीख'

 

08:15 AM

UP By Election election 2024 live: उपचुनाव का 'रण'..प्रचार धुआंधार 
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का प्रचार 
मझवां सीट पर कमल खिलने का दावा 

 

08:14 AM
UP News LIVE updates: श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर इलाके में पति पर महिला को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप। गंभीर हालत में महिला बहराइच अस्पताल में भर्ती। पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला किया दर्ज। जांच में जुटी पुलिस।
08:12 AM

Uttarakhand News LIVE: चारधाम यात्रा पर सीएम धामी का बयान 
इस बार यात्रा में जबरदस्त भीड़:सीएम 
सरकार के इंतजाम बेहतर है:सीएम 
समापन की तरफ चारधाम यात्रा 

 

08:11 AM
Varanasi News LIVE: गंगाजल कलश यात्रा 
काशी विश्वनाथ मंदिर में हुआ स्वागत 
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर रवाना हुई 
कलश में भरा 1100 लीटर गंगा जल 
08:04 AM

UP News LIVE updates: दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट सरकार ने छठ मानने पर पाबंदी लगा रखी है, क्योंकि यमुना का पानी काफी दूषित है. ऐसे में लोगों ने इसका एक अलग ही विकल्प ढूंढ निकाला है. यमुना दिल्ली नोएडा के बीच बहती है उसका एक घाट दिल्ली तो दूसरा नोएडा है. ऐसे में दिल्ली तरफ पाबंदी होने की वजह से लोग नोएडा कि तरफ घाट बना लेते है. लेकिन सोचने वाली बात है क्या किनारा बदल लेने से यमुना का पानी बदल जाएगा. घाट पर तैयारियां पूरी हो चुकी है, नहाए खाए वाले दिन जो लोग घाट पर नहाने पहुंचे थे उनका कहना था यमुना दूषित है तो क्या आस्था तो है इसलिए छठ यही मनाएंगे.इस बीच पानी में झाग न नजर आए इसलिए बैराज का पानी रोक दिया गया है.

07:54 AM
UP News LIVE updates: उन्नाव में छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ के मध्य नजर रेलवे प्रशासन अलर्ट। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ तैनात। जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।
07:48 AM
UP News LIVE updates: औरैया:बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में 6 अध्यापक अनुपस्थित मिले,विभाग ने जारी किए नोटिस।सदर ब्लॉक औरैया के फरिहा और भूरे पुर खुर्द विद्यालय का मामला।
07:48 AM
Uttarakhand News LIVE: उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद के एक दिवसीय दौरे पर।। मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 2:30 बजे जोशियाड़ा (कन्सेण) हेलीपैड पर उतरने के बाद जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट पहुंचेंगे।। मुख्यमंत्री धामी 2:40 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की अधिकारियों के साथ लेंगे समीक्षा बैठक।। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 3:50 बजे काशी विश्वनाथ व शक्ति मंदिर जाएंगे।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपराह्न 4:20 बजे उत्तरकाशी से देहरादून के लिए करेंगे प्रस्थान।।
07:45 AM
UP News LIVE updates: महाराजगंज छठ पर्व पर ड्रोन व सीसी कैमरो से रखी जाएगी नजर -पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा -जनपद में 524 बनाए गए हैं छठ घाट -भारत नेपाल सीमा पर भी एसएसबी के जवान छठ पर्व को लेकर है अलर्ट नेपाल से हर आने जाने वालों की कर रहे हैं सघन जांच
07:44 AM

UP News LIVE updates: कोर्ट परिसर में खुला क्लिनिक 
जिला जज ने क्लिनिक का किया उद्घाटन 
मौके पर मौजूद लोगों का हुआ चेकअप 
लंबे समय से थी क्लिनिक की मांग 
जिला जज ने खुलवाया क्लिनिक

 

07:35 AM

लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन 
नही रहीं शारदा सिन्हा 
72 साल की उम्र में हुआ निधन 

 

07:35 AM
UP News LIVE updates: रायबरेली में नहीं थम रहा मौसमी बुखार का कहर, एक दिन पहले फिर भर्ती हुए बुखार के 32 और डेंगू के सस्पेकटेड चार मरीज़, डेंगू वार्ड कई दिन से चल रहा है फुल
07:32 AM

Allahabad News LIVE: प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. 7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर होगी सुनवाई. आज हाईकोर्ट ने याची वकील को अर्जी संशोधन का निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इरफान सोलंकी की अपील को हाईकोर्ट से 10 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया है. महिला के घर आगजनी मामले में इरफान सोलंकी को हुई है 7 साल की सजा. सजा के चलते इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है. मौजूदा समय में महराजगंज जेल में बंद हैं इरफान सोलंकी.

07:31 AM

Lucknow news LIVE: CM योगी  महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर
वाशिम ,अमरावती, अकोला में करेंगे जनसभाएं
वाशिम विधानसभा, अमरावती की टेओसा विधानसभा,
अकोला की मुर्तिजापुर विधानसभा में करेंगे चुनावी जनसभा

07:30 AM

UP News LIVE updates: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज सुनवाई 
दोपहर 2 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई 
15 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई 
मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी हुई थी खारिज 

 

Trending news