UP-Uttarakhand News LIVE: यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश, महाकुंभ पर विशेष फोकस
UP-Uttarakhand News LIVE : यूपी सरकार ने आज विधानसभा में अपना अनुपूरक बजट पेश किया. महाकुंभ पर केंद्रित होगा अनुपूरक बजट. 14 हजार करोड़ के इस बजट में कई सौगातें मिल सकती हैं. संभल में 46 साल पहले हुए दंगे की फाइल फिर खुलेगी. बदायूं की नीलकंठ महादेव मंदिर और जामा मस्जिद केस की 17 दिसंबर को आज होगी सुनवाई. CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई.
UP-Uttarakhand News LIVE : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को इस कार्यकाल का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिली है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बाद में इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा. नोएडा में हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल. ऑनलाइन,ऑफलाइन मोड में चलेंगे स्कूल .9वीं,11 वीं क्लास हाइब्रिड मोड चलेगी.संभल में 46 साल पहले हुए दंगे की फाइल फिर खुलेगी. मुख्यमंत्री योगी के विधानसभा में वक्तव्य के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने संभल जिले के अधिकारियों से दंगे से जुड़ी फाइलें मांगी हैं. मामले में अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी गई है.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
UP UK News LIVE: यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश
यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया है.UP UK News LIVE:'एक देश एक चुनाव' बिल पेश
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में 129 वाँ संशोधन बिल पेश किया ये संशोधन एक देश एक चुनाव को लेकर है.Sambhal News: संभल निहारियों वाली मस्जिद के बाहर कुएं की खुदाई शुरू
संभल निहारियों वाली मस्जिद के बाहर कुएं की खुदाई शुरू की गई. प्रशासन के आदेश के बाद खुदाई शुरू की गई है. नगरपालिका ने इस कुएं को बंद किया था। अब डीएम के आदेश के खुदाई शुरू हुई है.UP UK News LIVE: देहरादून में ED का छापेमारी से हड़कंप
UP News LIVE: वन विभाग की अपने विभाग के कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर: वन विभाग की अपने विभाग के कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई, जिला वन अधिकारी ने 4 कर्मचारियों पर की बड़ी कार्रवाई, वन रेंजर वन दरोगा दो वन रक्षकों को किया गया सस्पेंड, रेंजर को वन कार्यालय मेरठ मे किया गया अटैच, अवैध खनन माफिया का साथ देने का लगा था आरोप, खनन के लिए पौधों को नष्ट कर बनवा दिया था रोड, वन अभ्यारण क्षेत्र में अवैध खनन को बढ़ावा देने पर हुई कार्यवाही, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी ने कराई थी जांचUP News LIVE: आईएएस अफसरों के प्रमोशन के लिए डीपीसी की बैठक आज
उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के प्रमोशन के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आज आयोजित की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे, जिसमें कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग और प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज भी शामिल होंगे. बैठक में राज्य के आईएएस अफसरों के प्रमोशन पर चर्चा होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे. प्रोन्नति के प्रस्ताव.1 - 2000 बैच: 8 आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाएगा. 2- 2009 बैच: 40 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव के पद पर प्रमोशन मिलेगा. 3- 2012 बैच: 51 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा. 4- 2016 बैच: 38 आईएएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया जाएगा. 5- 2021 बैच: 17 आईएएस अधिकारियों को 6600 ग्रेड पे देने का प्रस्ताव रखा जाएगा.UP News LIVE: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
UP News LIVE: विश्वकर्मा ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी
मेरठ- विश्वकर्मा ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी, कमल ठाकुर समेत अन्य पार्टनर के घर पर छापेमारी, एक साथ तीन जगह छापेमारी से हड़कंप, शहर के बड़े बिल्डर में शुमार हैं कमल ठाकुर, टीम ने कागजात और कंप्यूटर कब्जे में लिए, थाना टीपी नगर क्षेत्र के न्यू शंभू नगर में छापेमारीUP News LIVE: प्रयागराज से अतुल केस पर खबर
आरोपी सुशील कुमार को अग्रिम जमानत
इलाहाबाद HC ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी
निकिता सिंघानिया के चाचा हैं सुशील कुमारUP News LIVE: सड़क किनारे अलाव ताप रहे युवक को कार ने रौंदा
हापुड़ से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड पर ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे सड़क किनारे एक युवक को लग्जरी कार ने चपेट में लेते हुए रौंद दिया. बताया जा रहा है कि कार सवार करीब 30 मीटर तक युवक को अपने साथ घसीटता हुआ ले गया. इसके बाद युवक किसी तरह से जब कार से निकला, तो आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गया. गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.UP News LIVE: संभल मंदिर में मंगलवार की पूजा
संभल मंदिर में मंगलवार की पूजा हुई. पहला मंगलवार का खास उत्सव मनाया गया. जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र पर बड़ी खबर
बीजेपी के सांसदो ने जारी किया व्हिप
आज पेश होगा वन नेशन वन इलेक्शन बिलUP News LIVE: बुलंदशहर में 1 लाख का इनामी तोता!
UP UK News LIVE: हरीश रावत के करीबी के घर ईडी का छापा
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के घर ईडी का छापा, जमीन से जुड़े मामले को लेकर चल रही है ईडी की कार्रवाई, बैंकिंग से जुड़े दस्तावेजों की हो रही जांच, देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र का है मामलाUP News LIVE: व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
अलीगढ़: ससुराल से घर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घायल अवस्था में व्यक्ति को मलखान सिंह जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मडराक इलाके में मोहरैनी के समीप सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था घायल व्यक्ति, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मलखान सिंह अस्पताल में कराया भर्ती, अलीगढ़ के थाना मडराक के इलाके की घटनाUP News LIVE: पुलिस आवास निगम के पूर्व अध्यक्ष पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप जांच में पाए गए झूठे
पुलिस आवास निगम के पूर्व अध्यक्ष IPS हरिराम शर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप जांच में झूठे पाये गए है. इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है. सेवा में रहने के दौरान हरिराम शर्मा पर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाये थे. डीजीपी द्वारा गठित दो सदस्यीय कमेटी ने यह जांच की थी. इस कमेटी में डीजी विशेष जांच चंद्र प्रकाश और डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र थे.UP News LIVE: बागपत में परचून की दुकान में आग
बागपत में परचून की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान, शॉर्ट शर्किट के कारण व्यापारी की दुकान का समान जलकर खाक, कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार की घटनाUP News LIVE: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से खास बातचीत
14000 करोड़ का हो सकता है बजट
आज अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकारUP News LIVE: बागपत -परचून की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान
शॉर्ट शर्किट के कारण व्यापारी की दुकान का समान जलकर खाक. कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू. बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार की घटना- Lucknow News LIVE: भ्रष्टाचार के आरोपIPS हरिराम शर्मा पूर्व अध्यक्ष पुलिस आवास निगम पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप जांच में झूठे पाए गए. DGP ने आरोप लगने के बाद दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी. IPS चंद्र प्रकाश DG विशेष जांच और IPS अविनाश चंद्र DG फायर सर्विस की कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंपी रिपोर्ट में IPS हरिराम शर्मा को क्लीन चिट दी.
Agra Accident News: आगरा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात हुआ. खंदौली थाना क्षेत्र के पास माइलस्टोन 161 पर दो कार और एक कैंटर की टक्कर हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
UP News LIVE: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश के 32 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
शीतलहर, कोहरे से तापमान में आएगी गिरावटUttarkashi News LIVE:जगतगुरु शंकराचार्य ने शीत कालीन यात्रा का किया शुभारंभ
ज्योतिषपीठाधिश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अवि मुकतेश्वरानंद महाराज शीतकालीन चारधाम यात्रा पर उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट पहुंचे। जहां उन्होंने संभल की घटना के बारे में कहा और केंद्र व राज्य सरकार को समुदाय विशेष की घनीभूत बस्तीयों के बसावट को रोकने के लिए क़ानून बनाना चाहिए!जिससे देवभूमि की डेमोग्राफी परिवर्तित न हो!Lucknow News LIVE: कांग्रेस दफ्तर के बाहर होर्डिंग
विधानसभा घेराव की लगी बड़ी-बड़ी होर्डिंग
18 दिसंबर का है घेराव का कार्यक्रम
उत्तरप्रदेश का नक्शा बनाकर लिखाUP News LIVE: संभल में सनातन के साक्ष्य
मंदिर के पास मिला शिव परिवार
कुएं की खुदाई में मिली मूर्तियांUP News LIVE: दिल्ली-NCR में फिर से GRAP 4 लागू
तत्काल प्रभाव से लागू किया गया GRAP-4
निर्माण से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से रोक
निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों पर बैन
गंभीर स्तर पर पहुंचा प्रदूषणNoida News LIVE: नोएडा से बड़ी खबर
हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल
ऑनलाइन,ऑफलाइन मोड में चलेंगे स्कूल
9वीं,11 वीं क्लास हाइब्रिड मोड चलेगी- Lucknow News LIVE: लखनऊ केमिकल और मार्बल कारोबारियों से 8 करोड़ नगदी बरामद टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग ने की थी छापेमारी लखनऊ के ऐशबाग चिनहट में हुई थी छापेमारी केमिकल के दामों में हेरा फेरी करके टैक्स चोरी का आरोप मार्बल के दामों में हेरा फेरी करके टैक्स बचाने का आरोप व्यापारियों के बयान टीम दर्ज करके वापस लौटी छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज जप्त किए गए स्वरूप केमिकल और मार्बल कारोबारी किया छापेमारी चार दिन तक लगातार कारोबारियों के ठिकानों पर चली छापेमारी
UP News LIVE: प्राचीन मंदिर के प्रमाण, संभल में महादेव
मंदिर का सच छिपाया, सबूत सामने आया!
दीप सराय तीर्थ क्षेत्र घोषित होगा?Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर
आज विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट
महाकुंभ पर केंद्रित होगा अनुपूरक बजट
15 हजार करोड़ तक का हो सकता है बजट- Lucknow News LIVE: लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर बड़ी वारदातआरोपी इब्राहिम को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार चारबाग रेलवे स्टेशन से बच्चे को अगवा किया गया रेलवे यार्ड में मिला बच्चे का शव मां के सोने पर बच्चों को अगवा कर की हत्या प्लेटफार्म के वेटिंग रूम में सो रही थी महिला राजस्थान से सुल्तानपुर जा रही महिला के बच्चे को अगवा करके की गई हत्या लखीमपुर का रहने वाला है आरोपी इब्राहिम.
Jaunpur News LIVE: जौनपुर अटाला मस्जिद से जुड़ी बड़ी खबर
जिला कोर्ट में अटाला मामले में सुनवाई
न्यायालय जूनियर डिवीजन में हुए सुनवाई
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी
सर्वे मामले में 2 मार्च को होगी सुनवाईUP News LIVE: बदायूं के इतिहासिक सूर्यकुण्ड को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ
हिन्दू और बौद्ध समुदाय आमने सामने आ गए हैँ। कल सूर्यकुण्ड पर भगवान शिव लिंग और नंदी की प्रतिमाएं तोड़ने का आरोप बौद्ध भिक्षुओ पर लगा था और पुलिस ने कई बौद्ध भिखुओ को हिरासत मे लेकर मुचेलका पावंद किया था। आज सोशल मीडिया पर अपील के बाद बौद्ध अनुयायी मलावीय आवास पर पहुचे और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा और शिलालेख तोड़ने का आरोप पुलिस पर लगा दिया। बौद्ध अनुयायी लोगो ने आज मालावीय आवास पर भारी संख्या मे पहुंच कर धरना दिया और माइक से अल्टीमेटम दे डाला कि आगामी 21 दिसंबर तक अगर ताला नहीं खोला गया तो लाठियाँ लेकर और झंडे लेकर सूर्यकुण्ड पहुँचेगे चाहे गोली चले या चलानी पड़े।UP News LIVE: लखनऊ-लविवि के छात्रों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, कई मांगे रखीं
लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रनेताओं ने सोमवार को भाउराव देवरस द्वार पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय उनकी मांगे पूरी नहीं करता है, प्रदर्शन जारी रहेगा. छात्र-नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थापना दिवस के एक सप्ताह पहले उन्होंने विवि के ऐतिहासिक छात्रसंघ भवन के जीर्णोधार समेत अन्य मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया था। जो अब तक पूरी नहीं हुई है। इसी के चलते यह अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू हुआ है. मांगे हैं कि छात्रसंघ भवन को रंग-रोगन कर पुराने स्वरूप में लाया जाए. छात्रसंघ भवन के प्रांगण में लगी छात्र-नेताओं की प्रतिमाओं की नियमित सफाई की जाए। छात्रसंघ भवन पर होने वाली बैठकों के दोबारा संचालन की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही पूर्व में हिंदी विभाग में स्थापित डॉ. अंबेडकर का चित्र और संविधान की प्रस्तावना वहां पुनः लगाई जाए। छात्रनेताओं को समझाने के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने बिना मांगों के माने जाने बगैर धरना स्थल से उठने से मना कर दिया.Anupurak Budget in UP Assembly Winter Session: पहले जान लें क्या होता है अनुपूरक बजट?
दरअसल, अनुपूरक बजट एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज है जिसे सरकार किसी वित्तीय वर्ष के दौरान पेश करती है. जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है. यह बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए पेश किया जाता है, जिनको अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था, या जो नई परिस्थितियों के कारण आवश्यक हो गए हैं. यह बजट वित्त वर्ष के बीच में किसी विभाग या मंत्रालय की किसी योजना में अतिरिक्त राशि खर्च करने के लिए लाया जाता है. यह खर्च के अनुमान के साथ पेश किया जाता है.UP News LIVE: बदायूं- जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में होगी बहस
नीलकंठ महादेव मंदिर और जामा मस्जिद केस की 17 दिसंबर को कल होगी सुनवाई. सिविल जज सीनियर डिविजन के कोर्ट में होगी सुनवाई। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी को कल रखना है अपना पक्ष। हिन्दू पक्ष नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा करने की मांग रहा है इजाजत। मुस्लिम पक्ष मंदिर के अस्तित्व न होने की बात कह रहा है.- UP News LIVE: कैबिनेट की बैठकCM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक प्रातः साढ़े नौ बजे, बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी अनुपूरक बजट को मिलेगी मंजूरी
Supplementary budget: उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को इस कार्यकाल का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. 14 हजार करोड़ के इस बजट में कई सौगातें मिल सकती हैं. इसके माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. बाद में इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा.
विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के आसार
विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. जिसमें सभी दलों में सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया. वहीं, राज्य सरकार मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के आसार हैं.- Anupurak Budget in UP Assembly Winter Session: सरकार विधानसभा में पेश करेगी अपना अनुपूरक बजटविधानमंडल के शीत सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार दूसरा अनुपूरक बजट लाएगी. बजट का आकार 14 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. सदन में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मंगलवार सुबह इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी. अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास की योजनाओं, बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन रहेगा। इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है।
- Lucknow News LIVE: लखनऊ-कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगी होर्डिंगे विधानसभा घेराव की लगी बड़ी-बड़ी होर्डिंग18 दिसंबर के लिए कांग्रेस ने कसी कमर. उत्तर प्रदेश राज्य का नक्शा बनाकर लिखा "भाजपा के कुशासन के खिलाफ विधान सभा घेराव" होर्डिंग में "लखनऊ चलों" का किया आह्वाहन "जनता मांगे जवाब कब दोगे हिसाब" का दिया नारा
- Anupurak Budget in UP Assembly Winter Session: महाकुंभ 2025 से पहले यूपी विधानसभा का शीत कालीन सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में शीत कालीन सत्र अहम हो सकता है. योगी सरकार दिव्य और भव्य महाकुंभ कराने में जुटी है. ऐसे में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. योगी सरकार महाकुंभ को विशेष पैकेज दे सकती है. इसके लिए कल 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है. यह अनुपूरक बजट पूरी तरह से महाकुंभ पर केंद्रित रहने वाला है. तो आइये जानते हैं आखिर योगी सरकार को क्यों अनुपूरक बजट पेश करना पड़ रहा है.
- Supplementary budget: यूपी सरकार मंगलवार को इस कार्यकाल का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. 14 हजार करोड़ के इस बजट में कई सौगातें मिल सकती हैं.
- Lucknow News LIVE: सरकार विधानसभा में पेश करेगी अपना अनुपूरक बजटयूपी: आज सरकार विधानसभा में पेश करेगी अपना अनुपूरक बजट, इन क्षेत्रों के लिए खुल सकता है खजाना