Couple Married and Divorced: यह कहानी ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना शहर की है, जहां एक बुजुर्ग जोड़े ने पिछले 43 सालों में 12 बार शादी और तलाक किया. यह सुनने में जितना अजीब लगता है, इसके पीछे की वजह और भी चौंकाने वाली है. चलिए जानते हैं. विस्तार से...
Trending Photos
Austria Women Divorce Story: पहले के समय में शादी को जीवन भर का रिश्ता माना जाता था, लेकिन समय के साथ इसमें भी बदलाव आ गया है. अब हाल यह है कि लोग जितने जोर-शोर से अपनी शादी का जश्न मनाते हैं, उतनी ही आसानी से तलाक का ऐलान भी कर देते हैं. मतलब रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं. कुछ लोग तो शादी को मजाक समझते हैं और इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: महिला ने 'तेजस राजधानी' के First AC का कराया टूर, सुविधाओं को देख लोग बोले- 'हम गरीब हैं!
43 साल में 12 बार शादी और 4 बार तलाक
ऑस्ट्रिया में एक ऐसे कपल की कहानी सामने आई है. यहां की राजधानी वियना में रहने वाला एक कपल उस समय चर्चा में आ गया जब लोगों को पता चला कि इस जोड़े ने 43 साल में आपस में ही 12 बार शादी की है और हर तीन साल बाद खुद से ही तलाक ले लेते थे. अब आपके मन में सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर कोई कपल ऐसा क्यों करेगा? एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1981 में महिला के पहले पति की मृत्यु के बाद उसने अपने पड़ोसी से शादी की. दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं था और वे एक आदर्श जोड़े की तरह साथ रहते थे. लेकिन हर तीन साल में वे तलाक लेकर फिर से शादी कर लेते थे.
ये भी पढ़ें: डिवोर्स के बाद महिला ने किया अनोखा जश्न, शादी का जोड़ा फाड़कर मनाया 'हैप्पी डिवोर्स'
ऑस्ट्रिया का अजबोगरीब कानून
इसका कारण ऑस्ट्रिया के कानून में छिपा था. वहां की कानून के अनुसार, अगर कोई महिला विधवा होने के बाद अकेली रहती है, तो उसे सरकार की ओर से $28,300 (लगभग 24 लाख रुपये) का भत्ता मिलता है. इस जोड़े ने इस लूपहोल का फायदा उठाकर बार-बार तलाक लिया और फिर से शादी की, ताकि महिला को बार-बार सरकारी भत्ता मिल सके.
ये भी पढ़ें: करोड़पति की मौत के बाद खुली वसीयत, सुनकर लोग बोले- 'आदमी अच्छा था, पर ये क्या किया?
साल 2022 में हुई थी 12वीं बार तलाक
यह मामला तब सामने आया जब मई 2022 में महिला ने 12वीं बार तलाक के बाद पेंशन इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट में आवेदन किया. जांच में पता चला कि वह एक ही आदमी से बार-बार शादी और तलाक कर रही थी. अब इस जोड़े पर फ्रॉड का मुकदमा चल रहा है और उनका 12वां तलाक फाइनल नहीं हुआ है.