उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 3rd January 2024: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...
Trending Photos
Uttar Pradesh Live News 3rd January 2024:: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
कासगंज में इंस्पेक्टर को लगी गोली, दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंचे थे गांव
कासगंज : कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य के नगला नरपत मोहल्ले में दो पक्षों में विवाद सुलझाने गए इंस्पेक्टर को गोली लग गई. गंभीर हालत में इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर को गंजडुंडवारा के अस्पताल लाया गया है. बताया गया कि फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर के कंधे और सीने के बीच गोली लगी है.
लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे
लखनऊ : बढ़ती ठंड और गलन को देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 6 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.
श्रमजीवी बम ब्लास्ट मामले में दोनों आरोपियों को फांसी की सजा
जौनपुर श्रमजीवी बम ब्लास्ट मामले में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कोर्ट में नफीकुल विश्वास व हेलालुद्दीन उर्फ हेलाल कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई. साथ ही 5- 5 लाख का जुर्माना भी लगाया. बता दें कि 28 जुलाई 2005 को हुए श्रमजीवी ट्रेन में हुए बम ब्लाास्ट में 14 लोगों की मौत हुई थी जबकि 62 लोग घायल हुए थे. इसके पहले दो आरोपियों को फांसी की सजा हो चुकी है.
UP news: जौनपुर श्रमजीवी बम ब्लास्ट मामले में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कोर्ट में सुनवाई
UP news: जौनपुर श्रमजीवी बम ब्लास्ट मामले में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कोर्ट में नफीकुल विश्वास व हेलालुद्दीन उर्फ हेलाल कोर्ट में हुए पेश कुछ ही देर में आएगा सजा का फैसला.
UP news: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट से जुड़ा अपडेट, टल सकता है रिपोर्ट सार्वजनिक करने का फैसला
UP news: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट से जुड़ा अपडेट -ज्ञानवापी रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर कोर्ट का फैसला टल सकता है. एएसआई ने भी कोर्ट में अर्जी दी है. चार हफ्ते तक रिपोर्ट सार्वजनिक न करने का प्रार्थना पत्र डाला है.
अलीगढ़ में 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी
कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए डीएम ने 7 जनवरी तक किया स्कूलों का अवकाश. जिले में 1 हफ्ते से जारी है. भीषण ठण्ड का प्रकोप भीषण ठण्ड के चलते डीएम ने दिए अवकाश के आदेश. आदेश का पालन न करने वाले विद्यालय संचालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई. 7 जनवरी तक बंद रहेंगे जिले के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्राण-प्रतिष्ठा का ये कार्यक्रम देश और दुनिया पर करोड़ों लोगों निगाहें
हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्राण-प्रतिष्ठा का ये कार्यक्रम देश और दुनिया भर में करोड़ों लोग निगाहें लगाकर देखेंगे। जिनको निमंत्रण मिला है वे अयोध्या जरूर जाएं और जिनको नहीं मिला है वो घर में ही दीपक जलाएं... ये पल हम सबके जीवन में एक बहुत बड़ा पल है जब हम अपने सामने उस सपने को पूरा होते देख रहे हैं जो कई पीढ़ियों ने देखा था."
#WATCH हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्राण-प्रतिष्ठा का ये कार्यक्रम देश और दुनिया भर में करोड़ों लोग निगाहें लगाकर देखेंगे। जिनको निमंत्रण मिला है वे अयोध्या जरूर जाएं और जिनको नहीं मिला है वो घर में ही दीपक जलाएं... ये पल हम सबके जीवन में एक बहुत बड़ा पल है जब… pic.twitter.com/zIquKXsBVP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2024
ISI एजेंट कलीम को लखनऊ जेल किया गया शिफ्ट
ISI एजेंट कलीम लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया. शामली से किया गया था गिरफ्तार. मुजफ्फरनगर जेल में था कलीम. अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम. जुलाई 2022 में कलीम ने पाकिस्तान की यात्रा की थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ का जोधपुर दौरा आज
दोपहर 1:10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे सीएम योगी. सिद्ध श्री चिड़ियानाथ आरण पलासनी में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे CM
UP News Live: बागियों की वापसी कराएगी BJP
इसी महीने बागियों की पार्टी में होगी वापसी
निकाय चुनाव में कई नेता हो गए थे बागी
टिकट ना मिलने पर की थी बगावत
बागियों की वापसी कराएगी BJP
इसी महीने बागियों की पार्टी में होगी वापसी
निकाय चुनाव में कई नेता हो गए थे बागी
टिकट ना मिलने पर की थी बगावत #bjp #mission2024 @BJP4UP @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/Tc15xfUY2W— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 3, 2024
संभल
जनपद में 31 से 14 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय , मान्यता ,गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है.
मऊ
घने कोहरे व अत्यधिक ठंड के चलते डीएम के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. परिषदीय विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे .
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 14 जनवरी तक अवकाश का आदेश जारी किया है.
मुरादाबाद
कड़ाके की ठंड को लेकर मुरादाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का आदेश है कि जिले के सभी प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल 1 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे. कक्षा 1 से लेकर 8वीं क्लास तक के सभी विद्यालयों के अवकाश घोषित. आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 साल से 6 साल तक के बच्चो की भी 1 से 14 जनवरी तक छुट्टी. डीएम मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह ने लेटर जारी कर दिए आदेश.
संगम नगरी प्रयागराज में बदला मौसम का मिजाज़
प्रयागराज में पिछले कई घंटे से रुक- रुककर बारिश हो रही है. किसी वक्त तेज बारिश होती है तो किसी वक्त रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं. बारिश के चलते तापमान में आई तेजी से गिरावट. बारिश के बाद ठंड अब और बढ़ने के आसार हैं. बेमौसम बारिश बढ़ाएगी लोगों की मुसीबतें.
कानपुर में मौसम ने ली करवट
कानपुर में देर रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
UP News Live: केरल से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ से त्रिवेंद्रम गया था शख्स
लौटने के बाद हुई खांसी, बुखार की शिकायत
PGI में हुई जांच के बाद मिला कोरोना संक्रमण
केरल से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ से त्रिवेंद्रम गया था शख्स
लौटने के बाद हुई खांसी, बुखार की शिकायत
PGI में हुई जांच के बाद मिला कोरोना संक्रमन
#Covid @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/H27RoENOhZ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 3, 2024
Indian Railway: उत्तर भारत में शीतलहर जारी, कोहरे के कारण 26 ट्रेनें चल रही लेट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Indian Railway: उत्तर भारत में इस साल जमकर ठंड पड़ रही है. दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. घना कोहरा होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा जैसा नजारा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मेरठ और बागपत में सुबह के समय काफी कोहरा देखने को मिला. इसके चलते कुछ वाहन रेंगतें हुए चलते दिखाई दिए. कोहरे के कारण दिल्ली वाली ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. कुछ ट्रेनें तो 8 घंटे तक की देरी से चल रही है. बुधवार सुबह रेलवे (Indian Railway) द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आज फिर 26 ट्रेनें लेट हैं. ट्रेन लेट होने से पैसेंजर्स को कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ कहीं जाने वाले यात्रियों को कई घंटो तक रेल का इंतजार करना पड़ रहा है.
UP News Live:मौसम विभाग का कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर में अलर्ट
बहराइच, लखीमपुर और सहारनपुर में अलर्ट
बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत में भी ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग का कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर में अलर्ट
बहराइच, लखीमपुर और सहारनपुर में अलर्ट
बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत में भी ऑरेंज अलर्ट #WeatherUpdate #coldwave #fog #orangealert @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/4NKzR2cy5v— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 3, 2024
Lucknow News:सपा और कांग्रेस में सीटों को लेकर खींचतान
लोकसभा सीटों को लेकर खींचतान जारी
यूपी में 20 सीट पर लड़ना चाहती है कांग्रेस
2009 में जीती सीट पर कांग्रेस का दावा
2009 में कांग्रेस ने जीती थीं 21 सीट
लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी ने शमसुद्दीन राईन को सौंपा प्रभार
लखनऊ- मंडल का प्रभार शमसुद्दीन राईन मेरठ और सहारनपुर के साथ लखनऊ मंडल के भी होंगे प्रभारी. लखनऊ में भीमराव अंबेडकर, अखिलेश अंबेडकर और घनश्याम चंद्र खरवार पहले से हैं प्रभारी तीनों के साथ शमसुद्दीन भी संभालेंगे लखनऊ मंडल का प्रभार.
Lucknow News: ऑरेंज अलर्ट
घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट. वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर में घने कोहरे को लेकर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत में भी ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के अन्य इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी.
UP News Live: वाराणसी से ज्ञानवापी विवाद पर बड़ी ख़बर
ज्ञानवापी सर्वे पर अहम सुनवाई
जिला कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
मुस्लिम पक्ष ने दायर की थी अर्जी
सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक ना करने की मांग
वाराणसी से ज्ञानवापी विवाद पर बड़ी ख़बर
ज्ञानवापी सर्वे पर अहम सुनवाई
जिला कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
मुस्लिम पक्ष ने दायर की थी अर्जी
सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक ना करने की मांग
#Gyanvapi #court @shukladeepali15 pic.twitter.com/Gv72q6EKgT— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 3, 2024
UP News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और मौसम विभाग के मुताबिक बारिश जैसी स्थिति बनने का अनुमान जताया जा रहा है. सुबह की शुरुआत यूपी के कई जिलों में घने कोहरे के साथ हुई. अभी प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के साथ- साथ कोहरे ने भी आम लोगों को परेशान कर रखा है.अब आने वाले दिनों में बारिश होने की भी बात भी कही जा रही है. प्रदेश में बुधवार से बारिश शुरू हो सकती है. कई जगहों पर धीमी और मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. यूपी में शीतलहर के चलते छोटे बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 1 और 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.