UP-Uttarakhand News Higlights: उत्तर प्रदेश भाजपा में बड़ा फेरबदल, सीएम योगी ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदले

प्रीति चौहान Sep 12, 2024, 20:48 PM IST

UP-Uttarakhand 12 September 2024 News Higlights: अखिलेश यादव आज लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस कर सुल्तापुर एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर और दारासिंह चौहान ने अखिलेश को करारा जवाब दिया. मौसम विभाग ने यूपी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों के स्कूल बारिश के चलते आज बंद रहे. अटल आवासीय विद्यालय के छात्रों को सीएम योगी ने बैग बांटे.

UP-Uttarakhand 12 September 2024 News Higlights: अखिलेश यादव आज लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस कर सुल्तापुर एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर और दारासिंह चौहान ने अखिलेश को करारा जवाब दिया.  मौसम विभाग ने यूपी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों के स्कूल बारिश के चलते आज बंद रहे. अटल आवासीय विद्यालय के छात्रों को सीएम योगी ने बैग बांटे. 


 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP-Uttarakhand News LIVE: यूपी भाजपा में बड़ा फेरबदल 
    उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में बड़ा फेरबदल हुआ है सीएम योगी ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदल दिये हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को पत्र लिख कर कहा है, "अपने दायित्व वाले ज़िलों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करें.  मंत्री और संगठन के पदाधिकारी ज़िलों में रात्रि विश्राम करें और संगठन,जनप्रतिनिधियों एवं विचार परिवार से समन्वय स्थापित करें."

  • UP-Uttarakhand News LIVE: बारिश ने की जिंदगी दुश्वार
    बिजनौर में लगातार हो रही बारिश से आमजन का जीना मुहाल हो गया है लोग घरों  में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं. देर रात से हो रही बारिश से सड़कें लबालब भर गई हैं. सड़कों पर भरा पानी दरिया जैसा दिखाई दे रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए पशुओं का चारा लाना भी मुश्किल हो गया है. बिजनौर नगर में नजीबाबाद मार्ग पर पानी भरने से तीन ई-रिक्शा पलट गए.  

  • UP-Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी कैबिनेट बैठक
    लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर मंत्रिपरिषद की बैठक कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को भी बैठक में बुलाया गया मंत्रियों का पहुंचना हुआ मुख्यमंत्री आवास शुरू स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मंत्री बलदेव सिंह औलख मुख्यमंत्री की बैठक में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंत्री परिषद की बैठक में पहुंचे बैठक अपडेट- सीएम आवास पर बैठक हुई शुरू.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: रंगा-बिल्ला को उम्रकैद
    मथुरा।। मयंक ज्वेलर्स लूटकांड में अदालत का आया फैसला रंगा ,बिल्ला, चीनी सहित 7 बदमाशों को आजीवन कारावास दो आरोपियों को दस दस साल की सुनाई गई सजा 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: जालौन में भीषण सड़क हादसा 
    जालौन जालौन में NH-27 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार का टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ जा रही कार से भिड़ी, हादसे में दोनों कारों में सवार 13 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल, एट कोतवाली क्षेत्र के NH-27 के ग्राम गिरथान के पास का हादसा।

  • UP-Uttarakhand News LIVE: कालिंदी एक्सप्रेस डिरेल मामला
    कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश करने के प्रयास के मामले में जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चन्दर ने बताया कि ड्राइवर की सावधानी से दुर्घटना नहीं हो पाई. मामले का खुलासा करने के लिए एजेंसीज और लोकल पुलिस काम कर रही है. 10 किलोमीटर के रेडियस को वेरिफिकेशन दायरे में लिया गया है. जितने भी संदिग्ध अपराघी है और जिन जिन पर हमें शक है. उनसे हम पूछताछ कर रहे है. 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है. 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए है. इसके साथ ही साबरमती एक्सप्रेस को डिरेल करने का मामला, फरुखाबाद में हुई ट्रेन दुर्घटना के टेक्निकल डाटा का एनालिसिस किया जा रहा है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा. शाहरुख को पूछताछ के लिए लाया गया था. पूछताछ के बाद शाहरुख को फिलहाल अभी छोड़ दिया गया. 

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: बुलंदशहर में मकान गिरने से महिला की मौत 
    बुलन्दशहर: लगातार हो रही बारिश में दो मकान भरभराकर गिरे, हादसे में एक महिला की मौत. मलबे में दबने से कई लोग हुए घायल, पुलिस प्रशासन ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। ग्रामीणों ने मलबे से दो लोगों को निकाल अस्पताल में कराया भर्ती। मृतक महिला कलावती का शव पीएम को भेजा गया। छतारी थाना क्षेत्र के गाँव नाई नगला और सालाबाद में हुए हादसे।

  • UP-Uttarakhand News LIVE: कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता
    ट्रक से 24 क्विंटल रक्त चंदन की लकड़ी बरामद
    करीब ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है कीमत

  • UP-Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड कांग्रेस को झटका 
    कांग्रेस में अंदरूनी कलह फिर आई सामने 
    करन माहरा को प्रदेश प्रभारी ने दिया झटका 
    माहरा द्वारा की गई नियुक्तियां रद्द 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: मनचलों का आतंक बरकरार
    एक बार फिर महिला के साथ छेड़छाड़
    CCTV में कैद हुई घिनौनी वारदात

  • UP-Uttarakhand News LIVE: उपनल कर्मचारियों को तोहफा 
    कर्मचारियों का 50 लाख का दुर्घटना बीमा 
    उपनल कर्मचारियों का होगा बीमा

  • UP-Uttarakhand News LIVE: ITI छात्रों के लिए बड़ी ख़बर 
    ITI का निजी कंपनियों के साथ करार 
    मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी जानकारी 
    छात्र-छात्राओं को मिलेगी आधुनिक शिक्षा 
    युवाओं को जल्द मिलेगा रोजगार 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: केदारनाथ डेंजर जोन पर पुख्ता इंतजाम 
    डेंजर जोन में हेलमेट का इस्तेमाल 
    यात्रियों को पहनाए जाएंगे हेलमेट 
    मुआवजे के लिए 30 करोड़ जारी

  • UP-Uttarakhand News LIVE: अल्मोड़ा में रात से बारिश जारी 
    तेज बारिश से हुआ भूस्खलन 
    बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त 
    मोहन-रानीखेत स्टेट हाईवे बंद 
    दो ग्रामीण सड़क भी बंद 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट 
    7 जिलों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट 
    बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी 
    अफसरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

  • UP-Uttarakhand News LIVE: 2 दिन से तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए बनी आफत  
    तेज हवा और बारिश से खेतो में बिछी धान की फसल
    तेज हवा और लगातार बारिश के न थमने से फसल के नुकसान को लेकर किसान चिंतित
    धान, मक्का और उड़द बाजरा की फसल को भी बरसात से भारी नुक्सान

  • UP-Uttarakhand News LIVE: गहरे नाले में डूबने से पति पत्नी की मौत
    गांव भिडौरा से बगल के गांव महेदू की गौशाला में केअर टेकिंग का करते थे काम
    पैर फिसलकर नाले में गिरकर डूबने की आशंका
    ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
    मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रमीणों की मदद से दोनो शवों को नाले से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जांच की शुरू
    दंपत्ति की अचानक से हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम
    तिंदवारी थाना के भिडौरा गांव के नाले की घटना

  • UP-Uttarakhand News LIVE: यमुना और बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ना हुआ शुरू
    वर्तमान लेवल से लगभग 6 मीटर तक बढ़ सकता है नदियों का जलस्तर
    माताटीला बांध से 2.85 लाख व लहचूरा बांध से 3.0 लाख क्यूसेक छोड़ा जा रहा है पानी
    यमुना नदी का 103.63 व बेतवा नदी का 104.54 है खतरे का जलस्तर
    मौजूदा समय में यमुना 96.740 व बेतवा नदी का 95.780 है जलस्तर
    दोनों बांधों का पानी आने जिले में उत्पन्न हो सकते हैं बाढ़ के हालात
    मौदहा बांध के अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी

  • UP-Uttarakhand News LIVE: खेत की रखवाली कर रहे किसान को सांप ने काटा
    सांप के काटने से किसान की हुई मौत
    आनन फानन में किसान को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया था भर्ती
    जांच के बाद डॉक्टर ने किसान को किया मृत घोषित
    किसान की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
    पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
    चिकासी थाना क्षेत्र के चक अमरपुरा गांव का मामला

  • UP-Uttarakhand News LIVE: डांसर्स को किडनैप कर गैंगरेप का मामला
    पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया अरेस्ट
    पहले ही 8 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: धर्मांतरण गैंग पर कानूनी शिकंजा
    1000 लोगों का किया धर्म परिवर्तन 
    धर्मांतरण के लिए विदेश से फंडिंग
    विदेशी फंड से धर्मांतरण का कारोबार
    12 दोषियों को आजीवन कारावास 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: होटल से 25 किलो गोवंशीय मीट बरामद
    पुलिस ने पशु चिकित्सक से कराई मांस की जांच
    जांच में गोवंशीय मीट की पुष्टि

  • UP-Uttarakhand News LIVE: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर DGP की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    'पुलिस का पहला उद्देश्य अपराधियों को पकड़ना'
    'अपराधियों को सजा दिलाने में हुए सफल'
    'यूपी पुलिस राज्य की जनता की सेवा के लिए'
    'एनकाउंटर पर लगाए आरोपों का खंडन' 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: समोसे में निकली मेंढक की टांग
    ग्राहकों में मचा हंगामा
    मिठाई की दुकान पर युवक ने किया हंगामा
    दुकान से खरीदे गए समोसे में निकली टांग
    हंगामा देख मौके पर पहुंची पुलिस
    दुकान से सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा
    पुलिस ने दुकानदार को लिया हिरासत में

  • UP-Uttarakhand News LIVE: सपा से गठबंधन टूटने पर मायावती का खुलासा 
    2019 चुनाव के बाद गठबंधन टूटने पर खुलासा
    पार्टी के सम्मान के लिए तोड़ा था गठबंधन 
    'फोन नहीं उठा रहे थे अखिलेश'
    'अखिलेश ने किया था नजरअंदाज'

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: यूपी पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    मंगेश यादव लूट में शामिल था- यूपी पुलिस 
    पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष- DGP

  • UP-Uttarakhand News LIVE: मुजफ्फरनगर में ट्रक और गाड़ी दुर्गटनाग्रस्त, हादसे में चार लोगों की मौत

    CO नई मंडी रूपाली राय ने कहा, " आज एक ट्रक और गाड़ी के दुर्गटनाग्रस्त होने की खबर मिली. हादसे में गाड़ी में सवार 6 युवक और एक ड्राइवर मौजूद थे. चार लोगों की मौत हुई है. ट्रक ड्राइवर फरार है उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तलाश की जा रही है।"

  • UP-Uttarakhand News LIVE: जेई वैक्सीन का टीका लगने के बाद कक्षा सात की दो छात्रों की हालत हुई खराब
    छात्राओं के तबियत बिगड़ने से स्कूल में मचा हड़कंप
    सूचना पर स्कूल में पहुंचे परिजन
    छात्राओं की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
    पूरा मामला बदायूँ के केदारनाथ महिला इंटर कालेज का

  • UP-Uttarakhand News LIVE: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    DGP प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    'चीजों को देखकर आप खुद महसूस करेंगे' 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: अटल आवासीय विद्यालयों के नए सत्र की शुरुआत 
    CM योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ 
    हमने यूपी के माहौल को सुधारा- CM 
    शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया-CM
    जिन्होंने गरीबी नहीं देखी, उनसे क्या उम्मीद-CM 
    इनका एजेंडा समाज को बांटना-CM 

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ में तीन मंजिला इमारत गिरने के मामले में जांच पूरी, एलडीए को मिलीं खामियां 
     
    लखनऊ : लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला इमारत ढहने के मामले में एलडीए ने जांच पूरी कर ली है. एलडीए ने जांच में पाया कि पूरी बिल्डिंग नक्शे के हिसाब से नहीं बनी थी. बिल्डिंग के ढांचे, कॉलम और बीम का भी आकलन किया गया.
     
  • UP uttarakhand News LIVE: मुजफ्फरनगर में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, चार की मौत 

    मुज़फ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेंडा ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार कर ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए. घायलों को मेरठ रेफर किया गया है. बताया कि कार सवार उत्‍तराखंड घूमने जा रहा थे, तभी सुबह करीब 4 बजे दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर हादसा हो गया. मरने वालों में भोला, जुगल, राहुल और गिरीश हैं. 

     

  • UP uttarakhand News LIVE: 2019 में सपा से क्‍यों टूटा गठबंधन, बसपा सुप्रीमो मायावती का खुलासा  
     
    लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में सपा से गठबंधन टूटने पर बड़ा खुलासा किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि चुनाव के बाद अखिलेश यादव ने बसपा नेताओं का फोन तक उठाना बंद कर दिया था. इसकी वजह से उन्होंने पार्टी के सम्मान के लिए सपा से गठबंधन तोड़ा था. आगामी यूपी उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा ने एक 59 पेजों की बुकलेट छपवाई है. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और बसपा समर्थकों को पार्टी की रणनीति से रूबरू कराने की कोशिश की गई है. ये बुकलेट कार्यकर्ताओं को दी जा रही है, ताकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में लिए गए मायावती के अहम फैसलों के पीछे की वजह बताई जा सके और बताया कि बसपा ही दलितों की सबसे बड़ी हितैषी है.
     
  • UP uttarakhand News LIVE: सीतापुर में भेड़‍िये ने मासूम बच्‍ची पर बोला हमला

    सीतापुर : सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में नवी नगर में भेड़‍िये ने मासूम बच्‍ची पर हमला कर दिया. मासूम बच्‍ची को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, भेड़‍िया एक मिठाई की दुकान पर घुस गया. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर दौड़ाया. ग्रामीणों ने भेड़‍िये का दहशत कायम है. 

  • UP uttarakhand News LIVE: सीतापुर। ब्रेक जंगली जानवरों की दहशत जारी। भेड़िया समझ कर गांव वालों ने सियार को उतारा मौत के घाट। सियार ने एक मवेशी पर किया था हमला। गांव वालों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी सूचना। सिधौली कोतवाली इलाके का मामला।
  • UP uttarakhand News LIVE: प्रयागराज माफिया अतीक की करोड़ों की संपत्ति पर बनेगा गरीबों का आशियाना, लूकरगंज के बाद एयरपोर्ट क्षेत्र में अतीक की प्रॉपर्टी पर बनेगा गरीबों का आशियाना, प्रयागराज विकास प्राधिकरण बनाएगा माफिया की प्रॉपर्टी पर गरीबों का आशियाना, 2 हजार से ज्यादा फ्लैट बनाने की तैयारियों में जुटा विकास प्राधिकरण, एयरपोर्ट क्षेत्र में कुर्क माफिया अतीक की प्रॉपर्टी पर बनेगा फ्लैट, माफिया की प्रॉपर्टी पर गरीबों का आशियाना बनाने के लिए जरुरी औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा विकास प्राधिकरण।
  • UP uttarakhand News LIVE:मेरठ से बड़ी ख़बर 
    हेलिकॉप्टर लूट की शिकायत से सनसनी 
    एयर एंबुलेंस के पायलट ने की शिकायत 
    हेलिकॉप्टर खोलकर ट्रक पर लादकर ले गिए 

     

  • UP uttarakhand News LIVE:बारिश से पहाड़ पर लैंडस्लाइड 
    पहाड़ से गिर रहा मलबा 
    गंगोत्री NH हुआ बंद 
    उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी
    अफसर को अलर्ट पर रहने के निर्देश  

     

  • UP uttarakhand News LIVE:झांसी से बड़ी ख़बर 
    टापू पर फंसे सभी लोगों का हुआ रेस्क्यू 
    सभी 12 लोगों का रेस्क्यू हुआ पूरा 
    कल 3 लोगों का किया गया था रेस्क्यू 
  • UP uttarakhand News LIVE:मथुरा में आफत की बारिश 
    शहर में कई जगह जलभराव 
    जलभराव से जनजीवन प्रभावित 
  • UP uttarakhand News LIVE:मैनपुरी मैनपुरी में लगातार हो रही बारिश का कहर कच्ची दीवार ढहने से हुआ हादसा दीवार के मलबे में दबने से दोनों की हुई मौत रिश्तेदारी में आए युवक की भी मलबे में दबने से हो गई मौत जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को भेजा पोस्टमार्टम हाउस थाना कुरावली क्षेत्र के गांव राजलपुर का मामला

  • UP uttarakhand News LIVE: झांसी से बड़ी ख़बर 
    टहरौली गांव के किनारे टापू पर फंसे 12 लोग 
    नहरों का जलस्तर बढ़ने से फंसे लोग 
    2 नहरों के बीच फंसे लोग 
    मूसलाधार बारिश से बढ़ा जलस्तर 
  • UP uttarakhand News LIVE: झांसी जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते डीएम के आदेश पर आज 12 सितंबर को कक्षा एक से लेकर 12 तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी बोर्ड के विद्यालयों को छात्र हित में अवकाश घोषित किया गया है।
     
  • UP uttarakhand News LIVE:कन्नौज-भारी बारिश के अलर्ट के कारण जनपद कन्नौज में 1 से 8 तक के सरकारी स्कूलों को छुट्टी घोषित. जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार के निर्देश पर बीएसए ने जारी किया आदेश. जिले में आज बंद रहेंगे विद्यालय.

  • UP uttarakhand News LIVE: मेरठ- हेलीकॉप्टर लूट की शिकायत से सनसनी , एयर एंबुलेंस के पायलट में SSP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की, 10 मई को हवाई पट्टी पर जबरन हेलीकॉप्टर लूट का आरोप, हेलीकॉप्टर खोलकर ट्रक पर लादकर ले गए बदमाश, Ssp ने Asp ब्रह्मपुरी को जांच दी, मेरठ के थाना परतापुर स्थित हवाई पट्टी का मामला
  • UP uttarakhand News LIVE: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला 
    70 साल के ऊपर के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा 
    बुजुर्गों का 5 लाख तक का बीमा होगा 
    बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में लाया जाएगा 

     

  • UP uttarakhand News LIVE: सोशल मीडिया पर CM योगी का पोस्ट 
    स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को बधाई 
    'आपकी उपलब्धि यूपी और देश के लिए गर्व का विषय' 
    प्रवीण कुमार ने ग्रेटर नोएडा में मुलाकात की- सीएम योगी 

     

  • UP uttarakhand News LIVE: कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की छह टीमें, कानपुर और लखनऊ की फोरेंसिक की टीम, एलआईयू, आईबी, एनआईए, जीआरपी और आरपीएफ लगी है। इन टीमों में कुल 300 लोग शामिल हैं वहीं 54 पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं हालांकि अभी तक ठोस सुबूत नहीं मिला है फोरेंसिक टीम ने जरूर 10 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं
  • UP uttarakhand News LIVE: औरैया- 11 सितंबर 2024- जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जनपद में भीषण बारिश व बज्रपात को दृष्टिगत रखते हुए कल दिनांक 12 सितम्बर 2024 को कक्षा एक से कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) तक के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है.

  • UP uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट 
    7 जिलों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट 
    बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी 
    अफसरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश 
  • UP uttarakhand News LIVE: रेलवे ट्रैक पर रखे जा रहे विस्फोटक/ पत्थरों /सिलेंडर *को लेकर रेल मंत्रालय का फैसला… इंजन और कोच में लगेंगे कैमरे इंजन के सामने और साईड में लगेंगे कैमरे कोच के साईड और गार्ड कोच में भी लगेंगे कैमरे एक ट्रेन में कुल 8 कैमरे लगेंगे कैमरे के जरिए ट्रैक और ट्रैक के चारों तरफ रखी जा सकेगी नजर 3 महीने में ये कैमरे लगने शुरू होंगें और 1 साल में पूरी तरह से लागू हो जाएगा 1200 करोड़ की आएगी लागत रेलवे ट्रैक पर सामान /सिलिंडर रखे जाने को लेकर रेल मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी से भी बात की है और इसे जल्द कंट्रोल करने को कहा है.
  • UP uttarakhand News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, 4 हजार करोड़ के जीएसटी घोटाले के आरोपीयों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने मामले में 56 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज की, याचियों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 में दर्ज है मामला, हाईकोर्ट ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर हुए घोटाले की गंभीरता को देखते हुए याची जमानत के हकदार नहीं हैं, याचियों पर फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर पंजाब, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पंजीकरण कराने का आरोप है, एसआईटी जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लोगों की फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करते हैं, उसके बाद उसी रजिस्ट्रेशन पर फर्जी तरीके से टैक्स इनपुट क्रेडिट लेकर सरकार को करोड़ों की चपत लगाते हैं, हाईकोर्ट ने कहा याचिका पर सुनवाई के समय अदालत को अपराध, साक्ष्य, दंड की गंभीरता,अभियुक्त का चरित्र और व्यवहार पर भी विचार करना होता है, हाईकोर्ट ने कहा मौजूदा प्रकरण में राष्ट्र का हित भी शामिल है, याचियों के कृत्य से राष्ट्र को राजस्व की हानि हुई है, जस्टिस मंजू रानी चौहान ने राजीव जिंदल समेत 55 आरोपियों की जमानत याचिका की खारिज.
  • UP uttarakhand News LIVE: माफिया मुख्तार अंसारी की गाजीपुर स्थित 12 करोड रुपए कीमत की संपत्तियां सरकारी संपत्ति बन गई आयकर विभाग द्वारा पिछले साल मुख्तार की इन बेनामी संपत्तियों को जब्त करने के फैसले पर निर्णायक प्राधिकारी कार्यालय ने मोहर लगा दी है साथी मुख्तार के बेटे अब्बास और उमर की याचिका को खारिज कर दिया है आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई के तत्कालीन उपनिदेशक जांच ध्रुव तिवारी सिंह के निर्देश पर अप्रैल 2023 में मुख्तार अंसारी की गाजीपुर स्थित 12 करोड़ 10 लाख रुपए की बेनामी संपत्तियों को जब्त किया था गाजीपुर के कपूरपुर मौज इलाके में स्थित संपत्ति को मुख्तार ने अपने करीबी रियल एस्टेट कारोबारिक गणेश दत्त मिश्रा के नाम से खरीदा था गाज़ीपुर पुलिस ने आयकर विभाग को भेजी रिपोर्ट में कहा था कि मुख्तार ने गणेश दत्त मिश्रा उनके पिता शिव शंकर मिश्रा के नाम से कई बेनामी संपत्तियों खरीदी हैं
     
  • UP uttarakhand News LIVE: बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
  • UP uttarakhand News LIVE: भारी बारिश की संभावना बांदा, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फररनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया व आसपास।
  • UP uttarakhand News LIVE: बारिश से हालात बिगड़े 
    सड़क किनारे अंतिम संस्कार 
    वीडियो हो रहा वायरल 
  • UP Weather Today, लखनऊ:मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने एक दिन पहले ही भीषण बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. बुधवार को दिन की शुरुआत हल्की बौछारों से हुई.  दिन चढ़ने के साथ ही बारिश बढ़ती गई. पूरे दिन रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही.  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. यूपी के कई इलाकों में रात भर बारिश हुई. गुरुवार को सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है जिससे तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को यूपी के करीब 45 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.  इसमें से बरेली, बिजनौर, रामपुर समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.  इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.  पूर्वांचल और पश्चिम यूपी में ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है.
     
    मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  इस दौरान कई जगहों पर बारिश को लेकर रेड अलर्ट तक जारी किया गया है. 
     
    यूपी के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट
    गुरुवार को यूपी के 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इन जिलों में से बरेली, बिजनौर, रामपुर समेत कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है.
  • UP uttarakhand News LIVE: देहरादून-सीएम पुष्कर धामी आज दिल्ली होंगे रवाना
    दोपहर बाद सीएम जाएँगे दिल्ली
    कल जम्मू  कश्मीर चुनाव में रैली को करेंगे संबोधित
    भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह के रोड शो और नामांकन में होंगे शामिल
    लखनऊः मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
    कल भारी बारिश की चेतावनी जारी
    पूर्वांचल में भारी बारिश की आशंका
    पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
    उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट
    अलीगढ़, औरैया में सभी स्कूल बंद रहेंगे
    नैनीताल में भी सभी स्कूल बंद रहेंगे
  • UP uttarakhand News LIVE: देहरादून -उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट
    12 और 13 सितंबर के लिए मौसम विभाग में जारी किया रेड अलर्ट
    नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून और  हरिद्वार के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
    प्रदेश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट  जारी किया गया
    मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जारी किया  अलर्ट
  • UP uttarakhand News LIVE:लखनऊ -मुख्यमंत्री ने बुलाई मंत्रियों की बैठक
    शाम 4.30 बजे मंत्रियों की बैठक
    मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
    उप चुनाव की तैयारी, स्वच्छता पखवाड़ा और सदस्यता अभियान पर होगी चर्चा
    प्रभारी मंत्रियों से जिलों की ले सकते हैं रिपोर्ट
    विभागीय और विकास योजनाओं को लेकर भी जारी कर सकते हैं निर्देश

     

  • UP uttarakhand News LIVE: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 
    आज भारी बारिश की चेतावनी जारी 
    पूर्वांचल में भारी बारिश की आशंका 
    उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link