रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे 2 डॉक्टरों समेत 4 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand888937

रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे 2 डॉक्टरों समेत 4 गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान विपिन कुमार, डॉ अतहर, डॉ सम्राट पांडेय और तहजीबुल हसन के तौर पर हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. फोटो साभार (लखनऊ पुलिस ट्विटर हैंडल).

लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीजों को लगाए जाने वाली रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे 2 डॉक्टरों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 34 इंजेक्शन और 4 लाख 69 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. थाना ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपियों को लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान विपिन कुमार, डॉ अतहर, डॉ सम्राट पांडेय और तहजीबुल हसन के तौर पर हुई है.

उत्तराखंड को 30 अप्रैल तक मिल जाएंगे 13500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन, कालाबाजारी पर सख्त सरकार

जानकारी के मुताबिक ये 1800 रुपये का इंजेक्शन 19000 से 30000 रुपये तक में बेचते थे. पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 34 और 420 के साथ साथ महामारी अधिनियम और औषधि अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी के लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बढ़ते कोविड संक्रमण की वजह से मरीजों को इस इंजेक्शन की काफी जरूरत है. इसी लिए इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के गिरोह सक्रिय हैं. पुलिस इस गिरोह के पर्दाफाश में जुटी हुई है. 

BJP नेता और पूर्व सांसद सुरेश पासी का कोरोना संक्रमण से निधन

काम की बात: अगर आपको भी कालाबाजारी या जमाखोरी का पता चलता है तो आप इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकते हैं. लखनऊ पुलिस ने इसके लिए एक नंबर जारी किया है. 9454400290 नंबर पर वाट्सअप मेसेज द्वारा भेज सकते हैं. आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news