लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (lda) का बुलडोजर काफी समय बाद अवैध निर्माण के खिलाफ चला है. राजधानी के कैसरबाग (Kaiserbagh) में शुभम टॉकीज के बगल नावे बेसमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर 2500 वर्ग फीट के करीब अवैध निर्माण को लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम ने ठहा दिया. शनिवार दोपहर से ही ढाचे को ध्वस्त किया जाने लगा था. एलडीए अफसरों की माने को इस निर्माण के विरोध में उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी. प्राधिकरण ने इसी बाद यह कार्रवाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेसीबी की कार्रवाई
दरअसल, राज्य सरकार के बुलडोजर के इस्तेमाल संबंधित जो भी सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय सुनाया उसको लेकर उठाए गए सवाल और रोक के फैसले में अवैध निर्माण और अतिक्रमण नहीं शामिल किया गया है. लेकिन पिछले 1 महीने से लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा एहतियात से कदम उठाया जा रहा है. बड़े से बड़े अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर नहीं चला था. केवल अवैध निर्माणों को सील किए जानें की कार्रवाई की जा रही थी. जेसीबी की कार्रवाई जब शनिवार को की गई तो यह स्पष्ट हो गया कि अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जाती रहेगी.


भारी सुरक्षा के बीच निर्माण ध्वस्त किया गया 
शुभम सिनेमा के पास यह अवैध निर्माण अरमान के नाम से किया जा रहा था. इसका बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जा रहा है. करीब 2500 वर्ग फीट में यह निर्माण  किया जा रहा था. लखनऊ विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शशि भूषण पाठक की अगुआई में शनिवार की सुबह टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस और पीएसी के जवान भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद थे. भारी सुरक्षा के बीच निर्माण ध्वस्त कर दिया गया. एलडीए अफसरों के अनुसार बचे निर्माण को रविवार की सुबह ढहाया जाएगा.


और पढ़ें- यूपी सरकार बसों में महिलाओं को 50 फीसदी छूट देगी, सीएम योगी ने किया ई-बस सेवाओं का आगाज 


और पढ़ें- UP Electricity News: यूपी के इन इलाकों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी, कटियामार की खैर नहीं