RAM BARAT 2024: अयोध्या से जनकपुर को निकलेगी राम बारात, साथ होगा 51 तीर्थों का जल व लड्डूओं का बैना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2530145

RAM BARAT 2024: अयोध्या से जनकपुर को निकलेगी राम बारात, साथ होगा 51 तीर्थों का जल व लड्डूओं का बैना

RAM BARAT IN AYODHYA: अयोध्या से जनकपुर राम बारात 26 नवंबर को जाएगी. 17 राज्यों के भक्त इस बारत में शामिल होंगे और तिरुपति के 40 पंडित विवाह करवाने के लिए जानकपुर पहुंच रहे हैं.

RAM BARAT 2024

अयोध्या: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब बड़ा उत्सव है. पहली बार भगवान राम की बारात में लोग शामिल होने वाले हैं. जिसमें देशभर के 17 राज्यों के राम भक्त भाग लेने के लिए तैयार हैं. राम नगरी से जनकपुरी के लिए करीब 500 बाराती जाएंगे. 26 नवंबर को सुबह 8:30 बजे से बारात रवाना होगी जिसके लिए 4 विशेष रथ तैयार हैं. एक रथ पर 51 तीर्थों का जल रखकर ले जाया जाएगा. दूल्हे के चारों भाइयों के स्वरूप के साथ मूर्तियों को भी बारात में शामिल किया जा रहा रहा है.

राम बारात की तैयारी 
रथ में सवार भगवान समेत उनके भाइयों के स्वरूप सवार होंगे. रामनगरी अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की अनुआई में श्री राम बारात निकलेगी जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर है. बड़े धूमधाम से 26 नवंबर को यह बारात रामसेवक पुरम से विधि विधान से निकाली जाएगी. यात्रा के प्रभारी और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने जानकारी दी है कि राम बारात के लिए प्रत्यक्ष रूप से तैयारी की जा रही है. 

करीब 40 पंडितों की टीम
त्रेता युग में भी एक रथ में राम की बारात में सभी तीर्थ गए थे ऐसे में भारतवर्ष के 51 तीर्थों का जल इस राम बारात में भी भेजा जाएगा जिसके प्रतिक स्वरूप एक तीर्थरथ तैयार किया गया है. एक रथ में श्री सीताराम कल्याण विवाह महोत्सव की प्रतिमा रखी गई है. मूर्तियों का भी विवाह के रूप में उपयोग किया जाएगा. तिरुपति बालाजी से करीब 40 पंडितों की टीम आ रही है. वे सीधे जनकपुर ही पहुंचने वाले हैं. विवाह पंचमी के दिन 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे श्री सीताराम विवाह महोत्सव समारोह है. 

बैना के लड्डू 
यहां से करीब 200 बाराती तैयार किए गए हैं लेकिन जनकपुर तक पहुंचते समय 500 की संख्या में बाराती हो जाएंगे. इस बारात में करीब 17 प्रांतों के लोग होंगे. दक्षिण भारत से लेकर मध्य प्रदेश और बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ से लेकर महाराष्ट्र के लोग भी बारात में शामिल होंगे. श्रीराम विवाह महोत्सव विवाह के दौरान वर पक्ष की ओर से जो बैना दिया जाएगा उसके लिए मध्य प्रदेश सरकार और महाकाल मंदिर के द्वारा भक्तों में बांटे जानें वाले एक लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह देशी घी से लड्डू को भेजे जा चुके हैं. खास गत्ते में इसे पैक कर भेजा गया है.विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज की मानें तो लड्डू के अलावा कई नेग को देने के लिए तैयार करवाए गए हैं. 

और पढ़ें- Vivah Panchami 2024: कब है सीता-राम के विवाह की तारीख, शुभ मुहूर्त, घर में कैसे मनाएं विवाह पंचमी 

और पढ़ें- Ayodhya News: 50 वर्ष से निकाली जा रही भरत यात्रा. रामनगरी से चित्रकूट पहुंचेगा साधु-संतों का जत्था 

Trending news