कौन हैं IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर, राजनाथ सिंह के भरोसेमंद अफसर को क्यों मिली लखनऊ की कमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2303126

कौन हैं IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर, राजनाथ सिंह के भरोसेमंद अफसर को क्यों मिली लखनऊ की कमान

New Police Commissioner Lucknow: अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. आइए जानते हैं इस तेज तर्रार अफसर के बारे में. राजनाथ सिंह जब गृहमंत्री थे तो उनके ओएसडी के रूप में कार्य कर चुके हैं.

 

New Police Commissioner Lucknow

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया..योगी सरकार ने अधिकारियों के तबादले का फैसला देर रात लिया. इसकी लिस्ट जारी की गई है. लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर समेत कुल 16 सीनियर ऑफिसरों का तबादला किया गया है. जारी आदेश के अनुसार लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस बी शिराडकर को अब लखनऊ का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशकर अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात किया गया है.  प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है.आइए जानते हैं कि कौन हैं IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर जिनको लखनऊ की कमान सौंपी गई है.  

जानें IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर के बारे में
बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर बनाए गए आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं. वो दिसंबर तक IG के पद पर NDRF में तैनात थे. दिंसबर में ही उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त किया गया था. फिर इसके बाद वो अवकाश पर थे.  अब अवकाश खत्म के बाद वो यूपी कैडर में वापसी की. इनके पास लखनऊ जोन एडीजी का चार्ज है. वह एसएसबी में आईजी रह चुके हैं. 

राजनाथ सिंह के साथ काम
अमरेंद्र कुमार सेंगर पूर्व में राजनाथ सिंह जब गृहमंत्री थे तो उनके ओएसडी के रूप में कार्य कर चुके हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ में आईजी के पद पर पर वर्ष 2023 तक तैनात रहे हैं

कौन हैं आईपीएस एसबी शिरोडकर 
आईपीएस एसबी शिरोडकर को यूपी सरकार के आदेश से पहले लखनऊ के पुलिस कमिश्नर थे. उनकी जगह अब अमरेंद्र सेंगर संभालेंगे. वर्तमान समय में 1993 बैच के आईपीएस अफसर एसबी शिरोडकर अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर 1968 को जन्मे एसबी शिरोडकर मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. एसबी शिरोडकर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वो अभी अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना यानी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात थे.शिरोडकर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद मीणा को बरेली से हटाकर CMD पुलिस आवास निगम में ट्रांसफर.
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा  बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक.
लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशकर अमरेंद्र कुमार सेंगर  पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ट्रांसफर
लखनऊ के पुलिस आयुक्त SB शिराडकरअब बतौर अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन तैनात.
लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह अब साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में ट्रांसफर.
अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी अब रेलवे का कार्यभार संभालेंगे. 
वहीं, रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को PTC सीतापुर ट्रांसफर कर दिया गया है.
विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार CBCID नियुक्त.
IPS रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा के साथ-साथ विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त प्रभार.
अपर पुलिस महानिदेशक के सत्यनारायण को सीबीसीआईडी से हटाकर यातायात एवं सड़क सुरक्षा विभाग में ट्रांसफर.
IPSBD पाल्सन को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी.
IPS तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज.
IPS ऑफिसर विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर.
IPS अधिकारी राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज.
इसके अलावा IPS अफसर यमुना प्रसाद को DCP नोएडा.
IPS अधिकारी प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ.

UP IPS transfer: यूपी में 11 IPS अफसरों के तबादले, अमरेंद्र सेंगर बने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर

 

Trending news