Lucknow kanpur expressway​: लखनऊ से कानपुर आने जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. घंटों का यह सफर कम होने वाला है. अब लखनऊ से कानपुर एक्‍सप्रेसवे 6 लेन का होने वाला है. इसके बाद महज 35 मिनट में लखनऊ से कानपुर पहुंच जाएंगे. एलीवेटेड रोड़ पर चढ़ने के बाद पूरे सफर को कोई बाधक नहीं मिलेगा और 63 किलोमीटर का सफर कब पता चल जाएगा पता ही नहीं चलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

63 किलोमीटर का आसान सफर 
लखनऊ से कानपुर का 63 किलोमीटर लंबा एक्‍सप्रेसवे अब छह लेन का किया जा रहा है. भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे का लगभग 50 फीसदी काम भी पूरा कर लिया है. माना जा रहा है कि अगले साल जून महीने तक पूरा काम कर लिया जाएगा. इसके बन जाने से लाखों लोगों का सफर आसानदायक हो जाएगा. एलीवेटेड रोड पर चढ़ने के बाद पूरे सफर में कोई बाधक नहीं मिलेगा. 


सरकार ने 591 करोड़ का बजट पास किया 
हालांकि, एक्सप्रेसवे पर चलने के लिए डेढ़ गुना टोल भी देना पड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए लखनऊ, उन्नाव के 43 गांवों की 481 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जा रही है. इसमें करीब 591 करोड़ रुपये सरकार ने मुआवजे के लिए बचट पास कर दिया है. लखनऊ से यह एक्सप्रेसवे सैनिक स्कूल के पास से एलीवेटेड रोड के रूप में शुरू होता है, जो बनी तक गया है. इसके बाद बचा हुआ मार्ग ग्रीन फील्ड है. 


इन क्षेत्रों का होगा सीधा फायदा 
फर्रुखाबाद चिल्लावां, अमौसी, गौरी, गेहरु, नटकुर, मीरनपुर पिनवट, बंथरा सिकंदरपुर, खंडेदेव, सराय शाहजादी, बनी, तेंदुआ हिरन कुड्डी, बजेहरा, हसनपुर, हिनोरा, बच्चौरा, बीकामऊ, कंठा, काशीपुर, कुदीकापुर, मैदपुर, मिनकापुर, रायपुर, सरवन, सरैया, तुरी राजा साहेब, तुरिचाबिनाथ, अदेरवा खास, अमरसास, अटा, बंथर, बेहटा, गौरी शंकरपुर ग्रांट, जघेटा, कडेर पाटेरी, करौंदी, मोहद्दीनपुर, नेवरना, पडरी खुर्द, पाठकपुर, शिवपुर ग्रांट, तौरा, कोरारी कलन. 


यह भी पढ़ें : Kanpur News: लखनऊ के बाद कानपुर में चला बाबा का बुलडोजर, घंटों में ढहाए अवैध कब्जे