अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले का सियासी पारा बढ़ गया है. जनपद में कुल 12 ब्लॉक हैं, जिनमें सबसे अधिक मिठौरा ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव पर सबकी नजर बनी हुई है. क्योंकि यहां दो पूर्व ब्लॉक प्रमुख इस बार चुनाव में उतरने का मन बना चुके हैं. दोनों ही भाजपा से टिकट की दावेदारी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के बीडीसी सदस्य जमकर ठुमके लगा रहे हैं और बीच-बीच में सांसद पंकज चौधरी जिंदाबाद और सदर विधायक जय मंगल कनौजिया जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेस्ट हाउस का है वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के एक गेस्ट हाउस का है, जहां पर इन बीडीसी सदस्यों को रखा गया है. वहीं, आज बीडीसी सदस्य के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी महाराजगंज में एक बार फिर से बढ़ गई है. 


डांस कर रहे मिठौरा के बीडीसी सदस्यों से भाजपा के सदर विधायक ने की मुलाकात
भाजपा विधायक का बीडीसी सदस्यों के साथ बातचीत का वायरल वीडियो में सदर के भाजपा विधायक जयमंगल कनौजिया यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी ही ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित होंगे. भाजपा विधायक बीडीसी सदस्यों से ये भी कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि जो कहा गया है वो मेरी जिम्मेदारी है. जबान नहीं कटेगी, सब पूरा होगा. बस आप सभी रामहरक को चुनाव जिताएं, क्योंकि उनको भाजपा का टिकट भी मिलेगा. इसलिए सभी लोग रामहरक को वोट दें. भाजपा विधायक ने कहा कि 5 साल तक की गारंटी हम ले रहे हैं. क्षेत्र में विकास और सुरक्षा हम देंगे.


मिठौरा ब्लॉक में होगी कांटे की टक्कर
जनपद के मिठौरा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांटे की टक्कर होने की संभावना बताई जा रही है. क्योंकि, यहां दो पूर्व ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है और दोनों ही भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरना चाहते हैं. मिठौरा ब्लॉक में रणजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह के अलावा राम हरख गुप्ता ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए पूरे मनोयोग से जुड़े हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता यह कह कर उनका विरोध कर रहे हैं कि वह समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि जहां सदर विधायक ने क्षेत्र से गायब बीडीसी से लखनऊ में मुलाकात की और भाजपा के टिकट राम हरक को मिलने की बात कही तो कहीं ना कहीं एक बार फिर भाजपा में मतभेद सामने आ सकता है.


WATCH LIVE TV