Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी स्नातक परीक्षा कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने घोषणा की है कि अब स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं पहले से अधिक सुव्यवस्थित तरीके से तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी. यह निर्णय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की आकस्मिक बैठक में लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन पालियों में होगी परीक्षा
पहले जहां लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होती थी, वहीं अब इसे तीन पालियों में किया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा अब दो घंटे के भीतर आयोजित होगी. परीक्षा की नई समय सीमा के अनुसार, सुबह 8:30 से 10:30, 11:30 से 1:30 और 2:30 से 4:30 तक परीक्षा होगी. इससे छात्रों को बेहतर समय प्रबंधन का अवसर मिलेगा और परीक्षा का दबाव कम होगा.


पारंपरिक परीक्षा समय में कोई बदलाव नही
स्नातकोत्तर, विधि और बीएड जैसे पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का समय पहले की तरह तीन घंटे का ही रहेगा. ये परीक्षाएं प्रात: 9:00 से 12:00 और अपराह्न 1:30 से 4:30 तक आयोजित की जाएंगी. यह समय विद्यार्थियों को अधिक गहनता से परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करेगा.


बैक पेपर के नियमों में बदलाव
नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय ने बैक पेपर देने के नियमों में भी बदलाव किया है. अब छात्र कभी भी किसी भी सेमेस्टर में बैक पेपर दे सकते हैं. इससे पहले, विद्यार्थी एक सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद दूसरे सेमेस्टर के बैक पेपर के लिए योग्य नहीं होते थे. इस बदलाव के चलते विश्वविद्यालय को विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षाएं एक साथ आयोजित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.


नई परीक्षा व्यवस्था की वजह से समय में बदलाव
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि पहले, पांचवें सेमेस्टर के साथ पहले और तीसरे सेमेस्टर की बैक परीक्षाएं कराना कठिन हो रहा था, क्योंकि इनका समय बहुत अधिक मिलता था. अब नई प्रणाली के तहत यह बदलाव छात्रों के लिए अधिक सुविधाजनक होगा और परीक्षा के समय में भी किफायत आएगी. इस परिवर्तन से विश्वविद्यालय प्रशासन का उद्देश्य है कि परीक्षाएं समय पर संपन्न हो और छात्रों के लिए एक सुसंगत, कम दबाव वाली प्रणाली बन सके.


यह भी पढ़ें : संभल-मुरादाबाद से लेकर मेरठ-बागपत तक अलर्ट, 6 दिसंबर और जुमे की नमाज पर ड्रोन से निगरानी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!