संभल-मुरादाबाद से लेकर मेरठ-बागपत तक अलर्ट, 6 दिसंबर और जुमे की नमाज पर ड्रोन से निगरानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2545978

संभल-मुरादाबाद से लेकर मेरठ-बागपत तक अलर्ट, 6 दिसंबर और जुमे की नमाज पर ड्रोन से निगरानी

High Alert in UP: संभल हिंसा के बाद किसी भी शहर में ऐसी घटना न हो, इसको लेकर सीएम योगी ने सख्‍त निर्देश दिए हैं. जुमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. 

फाइल फोटो

High Alert in UP: आज बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी है. साथ ही जुमे की नमाज भी है. संभल हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट में रखा गया है. अयोध्‍या, मथुरा-काशी के अलावा संभल और सहारनपुर में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. संभल में जुमे की नमाज पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. संभल की शाही जामा मस्जिद में दोपहर डेढ़ बजे नमाज अदा की जाएगी. पीएसी की 10 कंपनी तैनात की गई है. जामा मस्जिद के आसपास इलाके को छावनी में तब्‍दील कर दिया गया है. 

मुरादाबाद में संवेदनशील इलाकों पर खास नजर 
सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश के बाद मुरादाबाद में भी पुलिस सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चौराहे पर पीएसी की फोर्स तैनात की गई है. मुरादाबाद में देर रात्रि भी चेकिंग चलती रही. मथुरा में डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है. संवेदनशील इलाके पर खासकर नजर रखने को कहा गया है; मथुरा में एक हजार अतिरिक्‍त पुलिस फोर्स बुलाई गई है. मऊ जिला प्रशासन भी सतर्क है. लोगों को घरों में और मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने को कहा है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. 

संभल में धर्मगुरुओं से शांति बनाए रखने की अपील 
संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने बताया कि जुमे की नमाज और छह दिसंबर को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. जामा मस्जिद के पास और शहर में जगह-जगह पुलिस, पीएसी, आरएएफ व आरआरएफ तैनात कर दी है. दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोग और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की गई. उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि वह जुमा नमाज अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही अदा करें. जिले में धारा 163 लागू है, इसलिए भीड़ एकत्र नहीं की जा सकती है. किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. 

मुरादाबाद डीआईजी मुनीराज संभल पहुंचे 
वहीं, मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनीराज जी गुरुवार शाम को ही संभल पहुंचे. उन्होंने डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी व फोर्स के साथ शहर में पैदल गश्त की. लोगों से संवाद किया और शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बाद डीआईजी जामा मस्जिद पर पहुंचे. जहां मस्जिद की सुरक्षा में लगी ड्यूटी केा चेक किया. साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से निर्देश दिए. बागपत को भी तीन जोन और 14 सेक्‍टरों में बांटा गया है. नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रहेगी. मेरठ में भी अलर्ट जारी किया गया है. 

 

 

यह भी पढ़ें : 6 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है शहीदी दिवस, आगरा के मशहूर गुरुद्वारे से जुड़ा है इतिहास

यह भी पढ़ें : 6 दिसंबर का इतिहास काला नहीं है...इसी दिन हुई होमगार्ड स्थापना, बुमराह जैसे बड़े क्रिकेटरों का जन्मदिन

 

Trending news