सैयद हुसैन अख्तर/रायबरेली: जिले के हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा लेने के लिए अब फीस के नाम पर कई गुना ज़्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी. दरअसल ज़िले के तकरीबन 85-86 डिग्री कॉलेज की संबद्धता अब कानपुर के सी एस जे एम की जगह लखनऊ यूनिवर्सिटी से होगी. सी एस जे एम से सम्बद्ध कॉलेज में अभी तक 625 रुपये परीक्षा शुल्क लगता था और अब 100 रुपये नामांकन शुल्क देना पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम आबादी कम होने पर कॉलेज से नहीं हटा सकते उर्दू अध्यापक-हाईकोर्ट


नामांकन शुल्क 100 रुपये की जगह देने होंगे 1000 रुपये
लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) से सम्बद्ध होने पर यहां स्नातक के लिए 2000 रुपये प्रति सेमेस्टर यानी साल में 4000 रुपये और नामांकन शुल्क 100 रुपये की जगह 1000 रुपये देने होंगे. 


वाराणसी के इस घाट पर बन रहा हाईफाई कॉम्प्लेक्स, एक छत के नीचे मिलेगी चाट-पकौड़ी और बनारसी साड़ी


समस्याओं का होगा निदान-दिनेश शर्मा 
छात्रों का कहना है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के गरीब छात्रों को लखनऊ विश्विद्यालय से संबद्धता पर आसानी तो होगी लेकिन उनके लिए बढ़ी फीस दे पाना मुश्किल होगा. उधर फ़िरोज़ गांधी डिग्री कालेज के प्राचार्य यूबी सिंह भी मानते हैं कि संबद्धता बदलने से कई दिक्कतों के साथ अभिभावकों को पैसे ज़्यादा खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कहते हैं कि अगर अभिभावकों के सामने समस्या आएगी तो उसका निदान अवश्य किया जाएगा.


‘बचपन का प्यार’ गाने पर छोटी बच्ची ने लगाए जबरदस्त ठुमके, गुनगुनाने का अंदाज और एक्सप्रेशंस जबरदस्त


WATCH LIVE TV