Lucknow News: त्योहारी सीजन शुरू होते ही राजधानी में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का आतंक बढ़ गया है. हर रोज दर्जनों मरीजों की पुष्टि हो रही है. लखनू में मंगलवार को भी 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई. जानकारी के मुताबिक राजधानी में इस सीजन में अबतक डेंगू के 853, मलेरिया के 433, और  चिकनगुनिया के 66 मरीज मिल चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू के मरीजों की संख्या पिछले सप्ताह से ज्यादा बढ़ना शुरू हुई है. अगस्त में जहां रोज केवल 1-2 मरीज सामने आ रहे थे वहीं अब यह संख्यां दर्जनों में पहुंच गई है.  मरीजों की ज्यादातर संख्या आलमबाग, इंदिरानगर, गोमती नगर एक्सटेंशन, एनके रोड,  तुडियागंज, सरोजनीनगर, ऐशबाग और गोसाईगंज से सामने आ रही है. 


बीते रविवार को सीएमओ की मलेरिया यूनिट ने 1400 घरों का सर्वेक्षण किया और मलेरिया की स्थिति का आकंलन करने की कोशिश की. इसके अलावा मलेरिया टीम ने लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बारे में जागरुक इनकी रोकथाम के उपायों के बारे में बताया. 


मलेरिया रोकथाम टीम ने लोगों को सलाह दी कि वो अपने घरों के कूलर, गमले और घर की छत पर पड़े कबाड़ में पानी एकत्रित न होने दें. इसके साथ ही अपने घरों के आसपास कैसा भी पानी नहीं जमा न होने दें, क्योंकि डेंगू और मलेरिया का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है.  


ये भी पढ़ें: चोर बना शोले का वीरू: करने लगा अनोखी डिमांड, खाने-पीने की चीजें मंगाओ तब उतरूंगा पेड़ से


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


ये भी पढ़ें: नायक नहीं, खलनायक है वो...जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने चला चरखा दांव