लखनऊ: मऊ सदर विधायक माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई का शिकंजा लगातार कस रहा है तो दूसरी ओर मुख्तार की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने की मांग भी काफी मुखरता से उठ रही है. माफिया विरोधी मंच ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुख्तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथी की सवारी छोड़ साइकिल पर बैठे राजपाल सैनी, अखिलेश यादव ने दिलाई सपा की सदस्यता


माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह की ओर से विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सौंपे गए पत्र में बताया गया है कि विधायक मुख्तार अंसारी वर्ष 2005 से विभिन्न संगीन आरोपों में जेल में निरुद्ध है. ऐसे में मुख्तार अंसारी द्वारा विधानसभा से वेतन व भत्ते लिए जाना असंवैधानिक है. मुख्तार ने इन 16 वर्षों में विधानसभा सदस्य के रूप में वेतन व अन्य भत्तों का 6.24 करोड़ रुपये का भुगतान लिया है.


UP को पहले दंगों का प्रदेश कहते थे, आज EDB में देश में दूसरे स्थान पर खड़ा है: जेपी नड्डा


माफिया विरोधी मंच की मांग है कि यह रकम बाहुबली विधायक से ब्याज समेत वसूली की जानी चाहि. इसे लेकर पूर्व में अदालत में एक याचिका भी दाखिल की जा चुकी है. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह का पत्र मिलने की बात स्वीकारते हुए कहा कि बिना सूचना के किसी सदस्य के लंबे समय तक सदन से अनुपस्थित रहने के मामले में कार्रवाई का प्रावधान संविधान में दिया गया है. 


मछली के लिए बिछाया था जाल, लेकिन हाथ आई ऐसी चीज कि पूरे गांव में मच गया तहलका


उन्होंने कहा कि सदन को ऐसे सदस्य की सदस्यता खत्म करने तक का अधिकार है. संविधान के अनुच्छेद 192 में यह व्यवस्था दी गयी है कि यदि कोई सदस्य सदन में लगातार 60 दिन अनुपस्थित रहता है, तो उसकी सदस्यता रद्द की जा सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्तार अंसारी को पंजाब की रूपनगर जेल से स्थानांतरित कर बांदा जेल में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. 


इस रक्षाबंधन सीएम योगी यूपी की महिलाओं को देंगे बड़े तोहफे, जानें क्या है तैयारी


मुख्तार गैंग के कई सदस्यों और उसके गुर्गों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसकी और उसके गुर्गों के अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोजर चला है. हाल ही में गाजीपुर में सैय्यद बाड़ा में मुख्तार के साले के घर की कुर्की की गई, जिसमें करोडों की अवैध संपत्ति बरामद की जा चुकी है. इसके पहले राजधानी लखनऊ के मेट्रो टॉवर, पेपर मिल कंपाउंड में मुख्तार की पत्नी अफ्शा के फ्लैट को भी सील किया जा चुका है.


WATCH LIVE TV