बसपा के पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव से प्रभावित होकर सपा में शामिल हुआ हूं.
Trending Photos
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को सपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में किसान बहुत परेशान है. वो देश के लिए अन्न उपजाता है और विकास के लिए अपनी जमीन भी देता पर सरकार उसे ठीक तरह से मुआवजा नहीं देती है. वहीं आज अखिलेश यादव ने कई नेताओं को पार्टी में ज्वाइनिंग कराई.
काजल निषाद साइकिल पर हुई सवार
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सदस्यता कार्यक्रम में कहा कि पूर्व सांसद राजपाल सैनी, भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री काजल निषाद, महामण्डलेश्वर सत्यानंद गिरी जी महाराज, पूर्व विधायक जितेंद्र, रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा, हैदर जावेद, सरदार जसविंदर सिंह, रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा, हैदर जावेद, सरदार जसविंदर सिंह, तूफानी निषाद, चौधरी नेपाल कश्यप सहित कई नेता और ब्लॉक प्रमुख सपा में शामिल हुए.
राजपाल सैनी सपा में हुए शामिल
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव से प्रभावित होकर सपा में शामिल हुआ हूं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 47 फीसदी अतिपिछड़ी जाति के लोग हैं, जिन्हें भाजपा ने बहकाया, हमे कुछ दिया भी तो ताकत नहीं दी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: BJP राम मंदिर की तस्वीर को अपने चुनावी अभियान में बनाएगी हिस्सा
भदोही: आगरा जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को इस मामले में मिली जमानत
Dance Video: देसी बच्चों के डांस स्टेप की कायल हुई दुनिया, चारों ओर हो रही चर्चा
WATCH LIVE TV