Lucknow News: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी होने की वजह से एयरपोर्ट में बहुत परेशानी हुई. लखनऊ एयरपोर्ट की 20 प्लेन लेट हुई तो वहीं 12 फ्लाइट्स रद्द किया गया.
Trending Photos
लखनऊ: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी होने की वजह से एयरपोर्ट में बहुत परेशानी हुई. लखनऊ एयरपोर्ट की 20 प्लेन लेट हुई तो वहीं 12 फ्लाइट्स रद्द किया गया. फ्लाइट्स में 6 डिपार्चर और 6 फ्लाइट अराइवल की. वहीं कुछ फ्लाइट्स लखनऊ में देरी से उड़ान भरी थी. लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी के हवाई अड्डे भी काम नहीं कर रहे हैं.
एयरलाइन्स के सर्वर ठप
वहीं एयरलाइन्स की सेवाएं भी ठप हो गईं क्योंकि सर्वर ठप था. साथ ही, अयोध्या एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का क्लाउड खराब है. इसकी वजह से कुछ समस्याएं पैदा हो रही हैं और एयरलाइन्स मैनुअल रूप से प्रक्रिया कर रही हैं, जिसमें कुछ समय लगेगा. यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी, इसलिए हमने सारी व्यवस्थाएं की हैं. सुरक्षित हॉल और प्रस्थान क्षेत्र में सीटों को बढ़ा दिया है. इससे लगभग 12 से 13 फ्लाइट प्रभावित हुई हैं, एयर इंडिया को छोड़कर बाकी सभी एयरलाइंस समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
लखनऊ एयरपोर्ट का एक्स पर पोस्ट
लखनऊ एयरपोर्ट में भी यात्री को सलाह दी गई है. लखनऊ एयरपोर्ट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश भर में उड़ानें वैश्विक आईटी आउटेज से प्रभावित हुई हैं. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास तक पहुंच और उड़ानें प्रभावित हो सकते हैं. हम एयरलाइंस के साथ काम कर रहे हैं ताकि उसके प्रबंधन और देरी को कम किया जा सके. जानकारी के लिए कृपया अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें.
#PassengerAdvisory #LucknowAirport pic.twitter.com/Z5WsZ7q9vQ
— Lucknow Airport (@lkoairport) July 19, 2024