Hardoi News/आशीष द्विवेदी: हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उपहारों की आपूर्ति में बड़ा घोटाला सामने आया है. इस योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से साड़ी, डिनर सेट, चांदी की पायल, बिछिया, कंबल, और दीवार घड़ी जैसे उपहार दिए जाते हैं. लेकिन इस बार इन वस्तुओं में भारी अनियमितता पाई गई. इस घोटाले ने सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े किए हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?
समाज कल्याण विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया के बाद गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को उपहारों की आपूर्ति का ठेका दिया गया था. लेकिन सत्यापन के दौरान पाया गया कि साढ़े पांच मीटर की साड़ी के स्थान पर साढ़े चार मीटर की साड़ी दी गई. नौ किलोग्राम के डिनर सेट की जगह साढ़े पांच किलोग्राम का डिनर सेट भेजा गया.


डीएम ने कराया सत्यापन
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि टेंडर के समय सैंपल के अनुसार सामग्री आपूर्ति होनी थी, लेकिन मानकविहीन वस्तुएं भेजी गई. इतना ही नहीं, आपूर्ति तय समय सीमा 11 नवंबर तक होनी थी, जबकि यह 13 नवंबर को हुई.


क्या कार्रवाई हुई?
डीएम के आदेश पर गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्ट करने और फर्म के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. डीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि सभी नवविवाहित जोड़ों के घरों पर उपहार अगले 10 दिनों में पहुंचा दिए जाएंगे.


डीएम का बयान
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि सामग्री की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी नवविवाहितों को समय पर सही उपहार उपलब्ध कराए जाएंगे. किसी को कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.


इसे भी पढे़: सीएम योगी का बड़ा एक्‍शन, यूपी में एक आईएएस और तीन पीसीएस अफसरों पर गिरी गाज, जानें क्‍या है मामला


 


इसे भी पढे़: Bahraich Violence: राम गोपाल मिश्रा हत्‍याकांड में दो और गिरफ्तार, बहराइच में हिंसा फैलाने वाले 117 उपद्रवी भेजे गए जेल


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!