UP News: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को नए साल से पहले ही तोहफा योगी सरकार से मिला है. कर्मचारियों को मिलने वाले वर्दा भत्ते को सरकार ने बढ़ा दिया है. अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में सरकारी वाहन चालक, अनुसेवकों के बर्दी भते, नई वर्दी और वर्दी की धुलाई भत्ते में इजाफा किया गया है. अभी तक वर्दी खरीदने के लिए 680 रुपये भत्ते के तौर पर मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 1020 रुपये कर दिया गया है. वहीं रेनकोट खरीदने के लिए 500 रुपये की जगह 750 रुपये मिलेंगे. एमएसएमई विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदेश के मुताबिक, सर्दी में वर्दी के लिए 1310 रुपये से बढ़ाकर 1965 रुपये, जूते के लिए 164 रुपये की जगह 246 रुपये, छाते के लिए अभी तक 96 रुपये मिलते हैं, जिसे बढ़ाकर 144 रुपये कर दिया गया है. रेनकोट पांच साल में एक बार खरीद सकेंगे. वहीं शीतकालीन वर्दी तीन साल में एक बार मिलेगी. गर्मियों की वर्दी चार साल में एक बार मिलेगी. वहीं महिलाकर्मियों को गर्मियों की वर्दी हर साल दी जाएगी. वाहन चालक सर्दियों की वर्दी तीन साल में एक बार ले सकेंगे.


इसके अलावा ग्रुप डी के कर्मियों के वर्दी धुलाई भत्ता 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया है. वाहन चालकों के वर्दी भत्ते में भी 30 रुपये बढ़ाए गए हैं. अब उनको 60 रुपये की जगह 90 रुपये भत्ता मिलगा. वहीं, सचिवालय के बाहर के चतुर्थ श्रेणी के स्थाई कर्मचारी सफाई नायक, दफ्तरी, अर्दली, पत्र वाहक, कार्यालय चपरासी और राजकीय वाहन चालक  जो मौलिक रूप से नियुक्त और पांच साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं. उनको ही वर्दी भत्ता मिलेगा.


वहीं साफा बी केवल उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जिनको पहले दिया गया था. बताया जा रहा है कि विभागाध्यक्ष व समकक्ष के साथ सम्बंद्ध चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जिला और मंडल स्तर पर कार्यात्मक परीक्षण करा कर केवल चिन्हित कार्मिकों को ही साफा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: यूपी रोडवेज से सफर करने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले!, प्रयागराज महाकुंभ से पहले लीजिए ट्रेन जैसी सुविधा


यह भी पढ़ें:  यूपी रोडवेज बसों में ट्रेन जैसा आराम, अब सफर में न घुटने होंगे दर्द न लगेंगे झटके


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर