लखनऊ/मयूर शुक्ला: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभाओं और दिव्यांगजनों को सम्मानित कर समाज में प्रेरणा का संदेश दिया. इस अवसर पर सीएम ने 40 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए और 324 दिव्यांग विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए. साथ ही पिछड़ा वर्ग से जुड़े 2.53 लाख बच्चों के लिए 54.38 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान, हुए अभिभूत  
कार्यक्रम में सम्मानित प्रतिभाओं ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया. सीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि, टैबलेट, अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र प्रदान किए. इसके साथ ही दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए काम करने वाले संगठनों और विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया.
  
CM ने वाराणसी व मुरादाबाद के CDO को किया सम्मानित  

वाराणसी जिले को पुनर्वास सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला चुना गया. इसके लिए सीडीओ हिमांशु नागपाल को सम्मानित किया गया. मुरादाबाद के सीडीओ सुमित यादव को बाधामुक्त वातावरण के निर्माण के लिए विशेष पुरस्कार मिला.


गैर-व्यावसायिक व व्यावसायिक श्रेणियों में सम्मान  
गैर-व्यावसायिक श्रेणी में डॉ. कौशिकी सिंह (लखनऊ) और व्यावसायिक श्रेणी में राम किशन गुप्ता (कानपुर) को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया. सीएम योगी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थियों, जैसे अर्पित सिंह, नेहा मौर्या और बृजेश को भी सम्मानित किया


सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी व अन्य सम्मान  
महिला श्रेणी में प्रगति केसरवानी (लखनऊ) और पुरुष श्रेणी में दीपेंद्र सिंह (संभल) को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग बालिका के रूप में दिव्यांशी कसौधन (गोरखपुर) और बालक वर्ग में अनूप कुमार सिंह (कुशीनगर) को सम्मानित किया गया.


सामाजिक संगठनों का योगदान  
वाराणसी की नई सुबह संस्था और जन विकास समिति को पुनर्वास सेवाओं और अनुसंधान के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने समाज के हर वर्ग को प्रेरणा देने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल की.


यह भी पढ़ें : UP News: रील की लत से बढ़ा सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस का खतरा, सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट 


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!