चंदौलीः यूपी के किसानों की दीवाली ही दिवाली होने वाली है. दरअसल उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में कल से धान खरीद योगी सरकार शुरू कर देगी. इसके अलावा MSP को लेकर भी एक बड़ा फैसला किया गया है. यूपी में दूसरे चरण की धान खरीद योगी सरकार 1 नवंबर से शुरू करने जा रही है. यह खरीद 28 फरवरी 2025 तक चलने वाली है. आइए जाने किन जिलों में 1 नवंबर 2024 को धान की खरीद शुरू हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में शुरू होगी खरीद
लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव
चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या
देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर
आजमगढ़, वाराणसी, 
मिर्जापुर (चंदौली), प्रयागराज
जानकारी है कि इन केंद्रों पर 1 नवंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक धान खरीद की जाएगी. 


इन केंद्रों पर अभी चल रही है खरीद
31 अक्टूबर से पश्चिमी यूपी में धान की खरीद शुरू हो चुकी है जो 31 जनवरी  तक चलेगी. जिन जिलों में धान खरीद जारी हैं वो जिले है-
हरदोई, सीतापुर
लखीमपुर, बरेली
मुरादाबाद, मेरठ
सहारनपुर, आगरा
अलीगढ़ और झांसी 



सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सभी धान केंद्रों में खरीद की जाएगी. योगी सरकार ने इस बार दो श्रेणियों में धान की कीमत तय की है. 
2300 रुपये प्रति क्विंटल- धान कॉमन का एमएसपी
2320 रुपये प्रति क्विंटल- ग्रेड ए के धान का एमएसपी
पूरे प्रदेश में 4000 केंद्रों के जरिए इस बार धान का क्रय विक्रय हो रहा है. 


सीधे किसानों के खाते में पैसा
इस बार सीधे किसानों के खाते में सरकार द्वारा पैसा भेजने की व्यवस्था है जिसके लिए किसान का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है नहीं तो अकाउंट में पैसा नहीं जाएगा. एनपीसीआई पोर्टल पर बैंक के द्वारा मैंप और सक्रिय होना अनिवार्य है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.


चन्दौली में तैयारियां पूरी
धान के कटोरे चन्दौली में धान की खरीद 1 नवम्बर से शुरू हो जाएगी. विअपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत धान खरीद की तैयारियों का जायजा लिया गया. इस बार खरीद का लक्ष्य 23500 मीट्रिक टन तय किया गया है. 112 धान क्रय केन्द्र खोलने का लक्ष्य है. सभी व्यवस्थाओं को केंद्र के प्रभारी जल्द पूरा करेंगे.


और पढ़ें- UP Police Final Answer Key 2024: यूपी पुलिस फाइनल आंसर की जारी, फॉलो करें ये 5 स्टेप, ऐसे PDF डाउनलोड


और पढ़ें- Diwali Holidays: यूपी सरकार ने दीपावली पर एक दिन और अवकाश का किया ऐलान, 4 दिनों की लंबी छुट्टी की मौज