लखनऊ बलिया हाईवे होगा फोरलेन, अवध से पूर्वांचल तक फर्राटा भरेंगे वाहन

उत्तर प्रदेश का लखनऊ-बलिया हाईवे जल्द ही फोरलेन का बनने जा रहा है. जिससे बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, जौनपुर, आजमगढ़ और बलिया समेत कई जिलों के लोगों को जाम से राहत मिलेगी और उनके वाहन फर्राटा भर सकेंगे.

1/10

फोरलेन निर्माण की योजना

उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (UPSHA) ने लखनऊ-बलिया हाईवे को फोरलेन और सिक्स लेन में तब्दील करने की योजना बनाई है. निर्माण लागत की वसूली के लिए टोल टैक्स की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है. 

2/10

हाईवे की वर्तमान स्थिति क्या है

लखनऊ-बलिया हाईवे अभी 7 मीटर चौड़ा है, 2013 में इसे टू-लेन (सात मीटर) में बदला गया था. हालांकि पहले यह साढ़े तीन और पांच मीटर चौड़ा था. क्योंकि यह कई शहरों से गुजरता है इसलिए इसके चौड़ीकरण की जरूरत है.  

3/10

चौड़ीकरण करने क्यों जरूरी

लखनऊ-बलिया हाईवे 441 किमी में फैला है, जो लखनऊ से बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, जौनपुर, आजमगढ़ और बलिया समेत कई जिलों को जोड़ता था. जिसक वजह से इस हाईवे पर भारी ट्रैफिक रहता है. इसके चौड़ा किये जाने से वाहनों की आवाजाही सुगम और सरल हो जाएगी.   

4/10

NHAI द्वारा अधिग्रहण

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस मार्ग का 366 किमी हिस्सा पहले ही अधिग्रहित कर लिया है. अब केवल 75 किमी का हिस्सा बचा है.   

 

5/10

फोरलेन के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी

लखनऊ-बलिया हाईवे को फोरलेन और सिक्स लेन में बदलने से पहले जनवरी 2024 में तकनीकी परीक्षण होगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 

6/10

टोल टैक्स से लागत वसूली का प्लान

UPSHA इस बात का परीक्षण कर रहा है कि क्या वाहनों से टोल टैक्स के जरिए निर्माण लागत की भरपाई संभव है या नहीं.  

 

7/10

UPSHA के अंतर्गत आएगा हाईवे

पहले इस हाईवे का रखरखाव लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जा रहा था. अब इसे उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन किया जाएगा.  

8/10

स्थानीय यातायात पर असर

टू-लेन बनने के बाद मार्ग पर स्थानीय यातायात बढ़ा, जिससे ट्रैफिक जाम या वाहन रफ्तार से नहीं चल पाते थे, लेकिन अब फोरलेन हो जाने के बाद यातायात का दबाव कम हो जाएगा.

9/10

मिलेगी राहत और रफ्तार

पहले इस मार्ग पर सड़क के दोनों ओर खड़ंजा होता था, जो अब हट चुका है. यह मार्ग शाहगंज, आजमगढ़, बलिया और देवरिया जैसे जिलों के लिए सीधा रास्ता है. अब इसके चौड़ीकरण से इन शहरों को आने जाने वालों को बहुत राहत मिलेगी.  

10/10

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

UPSHA के महाप्रबंधक ने कहा कि यातायात लोड के परीक्षण के बाद ही फोरलेन और सिक्स लेन निर्माण का निर्णय लिया जाएगा. टोल प्लाजा के माध्यम से आय का आकलन भी जारी है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link