बाराबंकी-बदायूं से बलिया-जौनपुर तक, यूपी की किन मस्जिद मंदिर को लेकर उभरा है नया विवाद

Temples vs Mosques in UP: उत्तर प्रदेश में कई मस्जिदों पर हिंदू समुदाय ने दावा किया है कि वे पुराने हिंदू मंदिरों के स्थान पर बनाई गई हैं. इस सूची में प्रमुख नाम राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद, ज्ञानवापी मस्जिद और शाही ईदगाह मस्जिद जैसे स्थान शामिल हैं.

Wed, 04 Dec 2024-5:52 pm,
1/10

बाराबंकी-बदायूं से बलिया-जौनपुर तक, यूपी की किन मस्जिद मंदिर को लेकर उभरा है नया विवाद

2/10

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद (अयोध्या)

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल हिंदू धर्म का पवित्र स्थान है, जहां भगवान राम का जन्म हुआ माना जाता है. विवादित ढांचे को 1992 में गिराया गया, और अब यहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया है. यह स्थल ऐतिहासिक, धार्मिक, और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. 

 

3/10

ज्ञानवापी मस्जिद (वाराणसी)

ज्ञानवापी मस्जिद काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित है. इसे मुगल शासक औरंगजेब द्वारा 1669 में बनवाया गया माना जाता है. हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद के नीचे एक प्राचीन शिवलिंग है. यह स्थल धार्मिक और सांस्कृतिक विवादों का केंद्र है.

 

4/10

शाही ईदगाह मस्जिद (मथुरा)

मथुरा में स्थित शाही ईदगाह मस्जिद भगवान कृष्ण की जन्मभूमि के पास बनी है. हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद कृष्ण जन्मभूमि के पुराने मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी. यह स्थल धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है. 

 

5/10

बदायूं जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर

बदायूं जामा मस्जिद 13वीं शताब्दी में गयासुद्दीन बलबन के शासनकाल में बनी थी. हिंदू समुदाय का मानना है कि मस्जिद से पहले यहां नीलकंठ महादेव का मंदिर था. यह स्थल ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से चर्चा में रहता है.

6/10

जामी मस्जिद (जौनपुर)

जौनपुर की जामी मस्जिद को शर्की वंश के शासनकाल में बनाया गया. इसे अद्भुत इस्लामी वास्तुकला का नमूना माना जाता है. कुछ हिंदू पक्षों का मानना है कि यह मस्जिद एक प्राचीन मंदिर स्थल पर बनी थी.

 

7/10

संभल जामा मस्जिद

संभल की जामा मस्जिद एक ऐतिहासिक इस्लामी स्थल है. हिंदू पक्ष का दावा है कि इसे एक मंदिर के स्थान पर बनाया गया था. यह स्थल स्थानीय विवादों और धार्मिक धरोहर के रूप में जाना जाता है.

 

8/10

खास मस्जिद (बाराबंकी)

खास मस्जिद बाराबंकी का एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है. स्थानीय हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद से पहले यहां एक मंदिर था। यह विवाद का विषय होने के साथ ही धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है.

 

9/10

धनीपुर मस्जिद (अलीगढ़)

अलीगढ़ में स्थित धनीपुर मस्जिद उस भूमि पर बन रही है जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष को दी गई. यह मस्जिद नई शुरुआत और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक मानी जाती है. 

 

10/10

बलिया की जामा मस्जिद

बलिया की जामा मस्जिद स्थानीय इस्लामी विरासत का प्रतीक है. हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद एक प्राचीन मंदिर स्थल पर बनाई गई. यह धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का स्थल है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link