मथुरा-वृंदावन से मैनपुरी तक 11 शहरों में बिछेगा बाईपास का जाल, सिद्धार्थनगर में भी फर्राटेदार रोड
Bypass Ring Roads UP: आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के 9 शहरों को जाम की समस्या से छुटकार मिल जाएगा. यूपी में इसके लिए बाईपास और रिंग रोड बनाए जाएंगे और इन पर कुल 671 करोड़ रुपये की लागत आएगी. जानें कहां बनेंगे.
उत्तर प्रदेश को जल्दी ही कई शहरों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. इसके लिए बाईपास और रिंग रोड का निर्माण होगा. कई बाईपास बनाए जाएंगे जिससे यातायात सुगम हो जाएगा.
बनेंगे बाईपास और रिंग रोड
2/10
यूपी के नौ शहरों में जाम से छुटकारा दिलाने के लिए इनका निर्माण किया जाएगा. बाईपास और रिंग रोड बनाने के लिए 671 करोड़ खर्च होने का अनुमान है.
मथुरा-वृंदावन
3/10
मथुरा-वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको देखते हुए वहां कोसी बाईपास मार्ग को बनाने के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस बाईपास की कुल लंबाई 1.9 किमी है.
मैनपुरी शहर में दक्षिणी बाईपास 4 लेन का निर्माण
4/10
मैनपुरी और एटा के लिए भी भारी-भरकम राशि दी गई है. मैनपुरी शहर में दक्षिणी बाईपास चार लेन का निर्माण किया जाएगा. इस बाईपास की लंबाई 20 किमी है और इसके निर्माण पर 184.24 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
छिछैना तक बाईपास
5/10
एटा में छिछैना तक बाईपास के नवनिर्माण पर 162.13 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इस परियोजना की लंबाई 26.250 किलोमीटर है.
5.30 किमी लंबी इनर रिंग रोड
6/10
शाहजहांपुर में बहादुरपुरा से बहादुरगंज तक 5.30 किमी लंबी इनर रिंग रोड बनाई जाएगी. इसके लिए पीडब्ल्यूडी को 52.73 करोड़ रुपये दिए गए हैं. कुशीनगर के मिश्रौली में बाईपास के चौड़ीकरण के लिए 42 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं.
उरई कोंच मार्ग पर बाईपास का निर्माण
7/10
जालौन में उरई कोंच मार्ग पर बाईपास का निर्माण निर्माण कराया जाएगा. औरेया में मधुपुर कैनाल पटरी मार्ग को बाईपास के रूप में विकसित किया जाएगा. 11 किमी लंबे इस हिस्से पर बाईपास निर्माण के लिए 53.56 करोड़ रुपये मिलेंगे.
बिजनौर में मुरादाबाद-देहरादून मार्ग पर बाईपास
8/10
बिजनौर में मुरादाबाद-देहरादून मार्ग पर बाईपास बनेगा. इसकी कुल लंबाई 9 किमी है. बिजनौर में ही चिड़ियापुर समीपुर नहर सेवा मार्ग को चौड़ा किया जाएगा. इसके बनने से 9.70 किमी लंबे मार्ग पर ट्रैफिक स्मूथ होगा.
भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 4 लेन बाईपास
9/10
इसी तरह से सिद्घार्थनगर में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 4 लेन बाईपास बनाया जाएगा. 1.7 किमी लंबे इस बाईपास के निर्माण पर 24.95 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर
10/10
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.