Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त राशन योजना 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत 5 साल के लिए इस योजना को बढ़ा दिया गया है. इसका लाभ करोड़ों लोगों को मिलने वाला है.
Trending Photos
PMGKAY Impact On Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले करोड़ों लोगों को एक विशेष तोहफा दिया है जिसका लाभ उठाते हुए देश के गरीब घरों को बड़ा लाभ होने वाला है. पीएम मोदी ने फ्री राशन योजना को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. दरअसल, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को पीएम की ओर से 5 साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की गई है. पीएम मोदी के इस बड़े फैसले के बाद यूपी के करीब 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को लाभ पहुंचने वाला है.
प्रधानमंत्री मोदी की इस घोषणा पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने हर्ष व्यक्त किया है और इस लोक कल्याणकारी निर्णय के प्रति पीएम मोदी का आभार भी जताया है. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम योगी ने एक संदेश लिखा कि- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हर नीति और हर कार्य में 'अंत्योदय' का संकल्प, 'गरीब कल्याण' का विजन अंतर्निहित होता है। 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत आगामी 05 वर्षों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करने की उनकी घोषणा इसी भावना का प्रतीक है। इस लोक-कल्याणकारी निर्णय के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।'
सीएम योगी ने क्या कहा, देखिए-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की हर नीति और हर कार्य में 'अंत्योदय' का संकल्प, 'गरीब कल्याण' का विजन अंतर्निहित होता है।
'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत आगामी 05 वर्षों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करने की उनकी घोषणा इसी भावना का प्रतीक है।…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 4, 2023
गौर करने वाली बात ये है कि इस योजना के तहत पूरे देश में करोड़ों गरीब परिवारों को लाभ होगा. इसके तहत सरकार की ओर से फ्री में राशन मुहैया होता है. अब जब योजना का विस्तार हो जाएगा तब यह पीएम की ओर से जनता के नाम एक बड़ा दिवाली तोहफा होगा. पीएम मोदी के इस निर्णय के बाद देश के गरीब लोगों के लिए दीपावली बहुत अच्छी बीतेगी.
Watch: भूकंप से नेपाल में मिट्टी में मिली जिंदगी, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, देखें तबाही का वीडियो