मीडिया में जब खबर चली तो लखनऊ पुलिस सक्रिय हुई और किरकिरी से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू गिफ्ट कर अपनी छवि बचाने की कोशिश की.
Trending Photos
मयूर शुक्ला/लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने गरीब फल विक्रेता दीपू को इलेक्ट्रॉनिक तराजू खरीदकर दिया है. इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले दीपू के घर पहुंचे और उससे आम खरीदा फिर इलेक्ट्रॉनिक तराजू गिफ्ट किया. रविवार सुबह दो पुलिसवालों ने दीपू के साथ अभद्रता की थी और उसका बाट छीन लिया था.
मीडिया में जब खबर चली तो लखनऊ पुलिस सक्रिय हुई और किरकिरी से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू गिफ्ट कर अपनी छवि बचाने की कोशिश की. इससे पहले वर्दी की हनक में दो पुलिसवालों ने पहले गरीब ठेले वाले से अभद्रता की, उसके बाद उसके बाट उठाकर चलते बने.
आमवाला दोनों पुलिसवालों की गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ता रहा, उनके हाथ जोड़ता रहा और माफी मांगता रहा. लेकिन दोनों पुलिसवालों को इस गरीब पर तरस ना आया और उसको धक्का देकर वहां से चले गए. इस घटना की तस्वीरें वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लीं.
तस्वीरों में साफ दिख रहा था कि आम विक्रेता चेहरे पर मास्क लगाए हुए एकांत जगह पर ठेला खड़ा किया था. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो रहा था. लेकिन पुलिसवाले अपनी दबंगई से बाज नहीं आए. खैर कुछ घंटों में ही लखनऊ पुलिस ने अपने कर्मियों की गलती मानते हुए दीपू को इलेक्ट्रॉनिक तराजू दिया.
WATCH LIVE TV