यूपी के गांवों में बिजली कटौती हुई तो मिलेगा मुआवजा, सरकार के फरमान से विद्युत कंपनियों में हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2372113

यूपी के गांवों में बिजली कटौती हुई तो मिलेगा मुआवजा, सरकार के फरमान से विद्युत कंपनियों में हड़कंप

UP Electricity News:  यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति न होने को लेकर ऊर्जा मंत्रालय ने नाराजगी जताई है. विद्युत नियामक आयोग को निर्देश दिए हैं कि गांवों को आठ घंटे कम बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं को मुआवजा दिया जाए.

यूपी के गांवों में बिजली कटौती हुई तो मिलेगा मुआवजा, सरकार के फरमान से विद्युत कंपनियों में हड़कंप

Lucknow News: यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति न होने को लेकर ऊर्जा मंत्रालय ने नाराजगी जताई है. विद्युत नियामक आयोग को निर्देश दिए हैं कि गांवों को आठ घंटे कम बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं को मुआवजा दिया जाए. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति ग्रामीण को न मिलने पर ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को मुआवजा मिले ऐसा कानून तत्काल बनाया जाए. 

15 दिन में आयोग से मांगा जवाब
यह कानून अभी तक उत्तर प्रदेश में नहीं बना है. ऊर्जा मंत्रालय ने इस मामले में आयोग से 15 दिन के भी जवाब मांगा है. ऊर्जा मंत्रालय ने पत्र में लिखा, यूपी के ग्रामीण इलाकों में 16 घंटे बिजली की सप्लाई हो रही है. इसलिए उपभोक्ताओं को मुआवजा देना चाहिए. वरना विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 146 के तहत कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय का पत्र मिलने के बाद विद्युत निगमों में हलचल मच गई है.

24 घंटे बिजली नहीं मिलने पर मुआवजा
उपभोक्ता परिषद की ओर से भी विद्युत नियामक आयोग को इसको लेकर प्रस्ताव भी दिया जा चुका है. जिसमें कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए. उपभोक्ता अधिकार कानून 2020 की धारा 10(1) के तहत सभी राज्यों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं किए जाने की स्थिति में मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है.

जल्द बनाया जाए कानून - ऊर्जा मंत्रालय
ऊर्जा मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा है कि यूपी में सिर्फ 16 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. 24  घंटे बिजली आपूर्ति न होने से उपभोक्ता मुआवजे के दायरे में आते हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं को मुआवजा दिलाने के लिए जल्द कानून बनाया जाए.  

Electricity Rate UP: यूपी में क्या उपचुनाव के पहले बढ़ेगी बिजली दरें, ग्राहकों पर बोझ डालने को लेकर उठी आवाज

UP News: ई रजिस्ट्री वाला देश का दूसरा राज्य बना यूपी, खत्म हुई रजिस्ट्री के लिए आफिस की भागदौड़

 

 

TAGS

Trending news