Cancelled Train List: कोहरे की आशंका के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने सोमवार को तीन महीने के लिए रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है.ये सभी ट्रेनें मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरती हैं. कोहरे की समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने ट्रेनों को एंटी फॉग डिवाइस से लैस किया है. इसके अलावा सिग्नल पर पटाखों की व्यवस्था की गई है.  कोहरे की आशंका के चलते रेलवे ने हर साल की तरह रेलवे ने इस साल भी एक दिसंबर से 29 फरवरी तक 20 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक ये सभी ट्रेनें मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरती हैं. रेलवे द्वारा ट्रेन रद्द होने की स्थिति में सोमवार से 30 नवंबर के बाद की टिकट बुकिंग भी बंद कर दी गई. नियमित ट्रेनों के संचालन में किसी भी तरह समस्या न हो, इसको देखते हुए इन ट्रेनों के संचालन को रद्द किया गया है.


ये ट्रेनें की गईं हैं निरस्त
सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस-14617/18 
अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस-14523/14524 
बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस-14235/14236
प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस-14229/14230 
प्रयागराज संगम एक्सप्रेस-14307/14308 
शहीद एक्सप्रेस-14673/14674 
मालदा टाउन एक्सप्रेस-14003/14004 
दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस-12583/12584
कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस-12209/12210 
अवध-असम एक्सप्रेस-15909/15910 
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-15127/15128  
जलियांवाला बाग एक्सप्रेस-18103/18104 
अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस-14525/14526 


कटिहार-माता वैष्णोदेवी और अमृतसर-दरभंगा के बीच विशेष ट्रेनें-Special trains between Katihar-Mata Vaishnodevi and Amritsar-Darbhanga
04640 श्रीमाता वैष्णादेवी-कटिहार विशेष ट्रेन 15 नवंबर को रात 9:30 बजे श्रीमाता वैष्णोदवी कटड़ा से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:45 बजे बरेली आएगी.  तीसरे दिन सुबह 9 बजे कटिहार पहुंचेगी.
छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे कटिहार-माता वैष्णोदेवी और अमृतसर-दरभंगा के बीच अप-डाउन 4 और विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा.  सोमवार को इन ट्रेनों की समय सारिणी लिस्ट जारी कर दी गई है. 
04650 अमृतसर-दरभंगा विशेष ट्रेन 16 नवंबर को सुबह 8:10 बजे अमृतसर से चलकर शाम 7:37 बजे बरेली आएगी.  यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
04639 कटिहार-श्रीमाता वैष्णादेवी विशेष ट्रेन 17 नवंबर को सुबह 11 बजे कटिहार से चलने के बाद अगले दिन सुबह 7 बजे बरेली आएगी. ये ट्रेन रात 11 बजे श्रीमाता वैष्णादेवी कटड़ा पहुंचेगी.
04649 दरभंगा-अमृतसर विशेष ट्रेन 17 नवंबर को शाम 5 बजे दरभंगा से चलेगी. और अगले दिन दोपहर 12:30 बजे बरेली आएगी. ये ट्रेन रात 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.


UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी, गोवर्धन पर यूपी के इस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता तेल