Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1995460

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी

Karni Sena: जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग की घचना सामने आई है. हमलावर कौन थे और कहां से आए थे इसका अभी तक कुछ नहीं चल पाया है.

Karni Sena Sukhdev Singh Gogamedi

Sukhdev Singh Gogamedi Murder​: जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग की घचना सामने आई है. जैसे ही ये घटना सामने आई पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना श्याम नगर थाना इलाके की बताई जा रही है. 

दरअसल जयपुर के श्याम नगर में दाना पानी रेस्टोरेंट के पीछे सुखदेव सिंह गोगामेडी को गोली मार दी गई, फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और इलाके की सीसीटीवी के जरिए पड़ताल की जा रही है.सुखदेव सिंह पर फायरिंग की सूचना मिलते ही समूचे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें. 

आपको बता दें कि सुखदेव सिंह को चार गोलियां मारी गई है. गोलिायां कहां - कहां लगी है इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है. गोली उनके श्याम नगर स्थित उनके आवास पर मारी गई है. हालात को संभालने के लिए वहां भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

 17 राउंड किए फायर

जयपुर रोहित गोदारा के गुर्गे नवीन शेखावत ने मारी गोगामेडी को गोली कपड़ा व्यापारी बताया जा रहा है आरोपी नवीन शेखावत करीब 17 राउंड फायर में गोगामेड़ी व उसके बॉडीगार्ड को मारी गोली गोली मारकर दोनों बदमाश स्कूटी से फरार हो गए है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ रही है. वहीं प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी पिछले काफी समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.

उदयपुर से लेकर चुरु तक विरोध प्रदर्शन
उदयपुर में भी सड़कों पर क्षत्रिय समाज और करनी सेना के कार्यकर्ता उतरे. कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया, टायर जला कोर्ट चौराहे को जाम कर दिया. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. लाल डायरी से फेमस हुऐ राजेंद्र सिंह बुडा ने कहा खाकी और खादी ने मिलकर हत्या कराई है मैं ये आहवान करता हूँ कि आप सडको पर आ जाईये ये लडाई सडको पर लडी जायेगी हजारों बार सुरक्षा मांगी मगर उनको सुरक्षा नही दी गई.चुरु जिले में अलग अलग स्थानों पर प्रदर्शन हुए हैं.जिले के हड़ियाल, गांव चैनपुरा बड़ा व न्यांगली में प्रदर्शन चल रहा है. चैनपूरा व न्यांगली में दो बसों के शीशे तोड़े गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से समझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया. चुरू एसपी प्रवीण नायक ने भी कि शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

यह भी पढ़े- कराची की दुल्हन लेकर आया हिन्दुस्तानी दूल्हा, सीमा हैदर से अलग है ये प्रेम कहानी 

Watch: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को घर में घुसकर गोलियों से भूना, CCTV में दिखा 20 सेकेंड में चलाईं 17 गोलियां

Trending news