UP News: ई रजिस्ट्री वाला देश का दूसरा राज्य बना यूपी, खत्म हुई रजिस्ट्री के लिए आफिस की भागदौड़
UP News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए गुड न्यूज अब लखनऊवासियों को प्राधिकरण में रजिस्ट्री कराने के लिए यहां-वहां भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. अब आप लोग भी ऑनलाइन रजिस्ट्रि करा सकते है.....
लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लाखों परिवारों को एक बार फिर बड़ी राहत दी है. जहां लोग प्राधिकरण में रजिस्ट्री कराने के लिए यहा-वहां भागदौड़ करते थे अब वह लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रियां करा सकते है. अगर आपको भी अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करनी है तो रजिस्ट्रार आफिस जाने की जरूरत नहीं है. सभी प्राधिकरणों, आवास विकास सहित संपत्ति का लेनदेन करने वाले विभागों में ई रजिस्ट्री जल्द शुरू होगी. अब तक ई रजिस्ट्री की सुविधा केवल महाराष्ट्र में ही थी लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी इसकी शुरुआत हो रही है. यूपी में सालाना 40 लाख से ज्यादा रजिस्ट्री होती हैं जिनमें सरकारी विभागों से जुड़ी संपत्ति ज्यादा होती है.
घर का पंजीकरण मुश्किल
विकास प्राधिकरण, आवास विकास और औद्योगिक प्राधिकरण सहित संपत्ति से जुड़े सभी विभागों से आवंटित भूखंड या आवास का पंजीकरण कराना भी मुश्किल है. सब से पहले अलाटमेंट पत्र जारी होता है फिर संबंधित विभाग अधिकारी को रजिस्ट्री के लिए नॉमिनेट करते है. फिर कहीं जाकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होती है.
भागदौड़ की परेशानियों से छुटकारा
लेकिन अब इस परेशानी से छुटकारा मिल गया है. अलाटमेंट पत्र जारी होने के बाद विभाग प्राधिकृत अधिकारी आनलाइन रजिस्ट्री कर देगे. जैसे ही आनलाइन रिकार्ड दाखिल होगा वैसे ही दस्तावेज डिजिटल तरह से रजिस्ट्री आफिस पहुंच जाएंगे. रजिस्ट्रार जांच होने के बाद डिजिटल हस्ताक्षर होंगो और एक बार डिजिटल हस्ताक्षर होने के बाद ई रजिस्ट्री वापस विभाग के पास आ जाएगी. जिसके बाद आनलाइन आवंटी के पास ई मेल से पहुंच जाएगी. अगर आपको इसकी कॉपी चाहिए तो एक उसकी एक प्रति लेकर रजिस्ट्रार आफिस ले जाए और वहां जाकर कॉपी लेले.
कुछ खास बातें
-रजिस्ट्री के लिए आनलाइन आवेदन 24x7 किया जा सकता है लेकिन रजिस्ट्री कार्यालय समय में ही पूरी होगी.
-रजिस्ट्री कराने के लिए आनलाइन आवेदन से पहले ठीक से चेक कर लें क्योंकि दाखिल होने के बाद संशोधन नहीं होगा.
-रजिस्ट्री के लिए स्टांप फीस भी डिजिटल तरह से ही जमा की जाएगी.
UP Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल का दाम में नरमी, जानें यूपी में कितने रुपये मिल रहा पेट्रोल-डीजल?