Lucknow News: शहर के एक प्रसिद्ध सेवानिवृत्त न्यायाधीश की बेटी प्रीति की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रीति की मौत की वजह को लेकर ससुराल पक्ष और परिवार के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. पुलिस ने प्रीति के पति, रविंद्र नारायण द्विवेदी को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं मंजिल से गिरी थी प्रीति 
घटना बुधवार शाम की है, जब प्रीति की लाश 10वीं मंजिल से गिरने के बाद नीचे पड़ी मिली. घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश एसपी तिवारी ने स्पष्ट रूप से अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का विवाह के बाद से ही मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा था.


पति ने लिया था 80 लाक रुपये का कर्ज
परिजनों का कहना है कि प्रीति ने 5 नवंबर को उनसे फोन पर यह जानकारी दी थी कि उसके पति ने 80 लाख रुपये का कर्ज लिया है, जिसके कारण वह मानसिक तनाव और शारीरिक प्रताड़ना का सामना कर रही थी. उन्होंने अपने पिता से यह भी कहा था कि अगर संभव हो तो अपने घर का एक प्लॉट बेचकर वह कर्ज चुका दें.


पहले भी हुई थी प्रीति के साथ मारपीट
एसपी तिवारी ने यह भी बताया कि पहले भी उनकी बेटी के साथ रविंद्र ने मारपीट की थी, जिस पर उन्होंने बैंक के जोनल मैनेजर के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं, रविंद्र पर यह आरोप भी है कि वह शादी के बाद से ही पैसों की लगातार मांग करता था और प्रीति पर दबाव बनाता था. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके. इस बीच, मृतका के परिवार ने न्याय की मांग करते हुए दोषी को सख्त सजा देने की अपील की है.


यह भी पढ़ें : UP AQI Today: गाजियाबाद-नोएडा में सांस पर प्रदूषण का पहरा, जानें अपने शहर का एक्यूआई


यह भी पढ़ें : UP Weather Update: छठ पर छकाएंगे सूर्य देवता? नोएडा-लखनऊ में धुंध ने डाला डेरा, जानें यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !