Banda News: बांदा में फुटपाथ पर लेटी 1 गर्भवती महिला समेत 3 को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, 2 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
Banda Accident News: फुटपाथ पर लेटी दो महिला और एक बच्ची को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिससे दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक महिला जोकि गर्भवती है उसको घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अतुल मिश्रा/बांदा: बांदा में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, एक अनियंत्रित ट्रक ने फुटपाथ पर लेटी एक बच्ची और दो महिला को बेरहमी से कुचल दिया. इस हादसे में फिलहाल, 2 लोगों की यानी एक महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गर्भवती महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि अभी गर्भवती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिए और फिर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. Banda Accident News
हायर सेंटर के लिए रेफर
बताया जा रहा है कि पूरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बाईपास के पास की है जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने फुटपाथ में लेटी 2 महिला व 1 बच्ची को रौद दिया. घायल गर्भवती महिला की पहचान शिव देवी के तौर पर की गई है जिसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है जिसका ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर शिवदेवी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
फुटपाथ के किनारे सोए थे लोग
मृतकों के परिजन ने बताया कि फुटपाथ के किनारे हम लोग लेटे थे उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक आया और तीनों को कुचल दिया. वहीं मामले को लेकर चिकित्सकों ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटना में दो की मौत हुई है. ध्यान देने वाली बाद है कि ट्रक चालक को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आयी है.
और पढ़ें- UP Weather News: यूपी में बारिश से मौसम सुहाना, इन जिलों में झमाझम बारिश होने की है संभावना
और पढ़ें- Aligarh News: अलीगढ़ में बम की तरह तेज आवाज के साथ फटा एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन, दर्दनाक था हादसा
Watch: सैर पर निकले युवक पर सरेराह फायरिंग, सामने आया हमले का CCTV VIDEO