Seven new medical colleges in UP: यूपी के सात नए मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे एडमीशन, लेटर ऑफ परमीशन के बाद इसी सत्र से होगी. इस अनुमति के बाद कह सकते हैं कि सीएम योगी की कोशिश रंग लाई है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 7 नये मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमीशन मिल चुका है. इसी सत्र से शुरू इन कॉलेजों में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. दरअसल, पहले नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने कॉलेजों को मान्यता देने से मना कर दिया था जिसके पीछे का कारण था इन कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों के साथ ही कई और संसाधनों की कमी का होना. यह चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए तब इस जबरदस्त झटके के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों के बाद इन 7 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली लेटर ऑफ परमीशन से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को बड़ा तोहफा मिला है. नये मेडिकल कॉलेजों की अपील पर नेशनल मेडिकल कमीशन ने लेटर ऑफ परमीशन जारी किया है.
सीट वृद्धि को एनएमसी की अनुमति
आगरा और मेरठे के मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने को लेकर भी अनुमति मिल चुकी है. महाराजगंज, शामली और संभल में पीपीपी मॉडल पर स्थापित मेडिकल कॉलेजों में भी शैक्षणिक सत्र को शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है. गोरखपुर में नये निजी मेडिकल कॉलेज में 50 एमबीबीएस सीटों के लिए एलओपी इस शैक्षणिक सत्र के लिए जारी कर दिया गया है. हापुड़ में निजी मेडिकल कॉलेज में भी सीट वृद्धि को एनएमसी की अनुमति मिली है. प्रदेश में सरकारी, निजी और पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेजों में 10500 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग की जा सकेगी.
अनुमति पाए कॉलेजों में सरकारी, प्राइवेट के साथ ही पीपीपी मॉडल पर संचालित मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. इस शैक्षणिक सत्र में प्रदेश का मेडिकल शिक्षा विभाग 10 हजार 500 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग करवाने की तैयारी में है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लेटर ऑफ परमीशन बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत के साथ ही सुल्तानपुर, कानपुर देहात और ललितपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को दिया गया है. इन सातों मेडिकल कॉलेज में काउंसिलिंग 600 एमबीबीएस सीटों पर कराई जाएगी.
Lucknow Rain: मूसलाधार बारिश में पानी-पानी हुई यूपी विधानसभा, मुख्यमंत्री आवास मार्ग भी लबालब
Lucknow News: न्यू पेंशन स्कीम पर सीएम योगी ने दी खुशखबरी, पूर्व की सपा और बसपा सरकारों को भी घेरा