Lucknow: यूपी में उच्च शिक्षा विभाग में देर रात प्रदेश के पांच विश्वविद्यालयों में पांच जगहों पर कुलसचिवों, परीक्षा नियंत्रकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. जिसमें प्रयागराज के प्रो.राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय कुमार को लखनऊ विवि का कुलसचिव बनाया गया है. पांचों विश्वविद्यालय में तैनात अधिकारियों को वहां से ट्रांसफर कर दूसरे विश्वविद्यालय में इन्हीं पदों पर भेजा गया है. इस संबंध में विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने आदेश जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासनिक अधिकारियों के पदों में फेर बदल 
विशेष सचिव द्वारा जारी हुए तबादले के आदेश में प्रदेश के सबसे पुराने राज्य विश्वविद्यालय में शामिल लखनऊ विश्वविद्यालय के कुल सचिव के अलावा नए राज्य विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है. 


लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव संजय कुमार
संजय कुमार लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव बने हैं.  वह मौजूदा समय में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) यूनिवर्सिटी प्रयागराज के कुलसचिव पद पर तैनात थे. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलसचिव विनोद कुमार सिंह को परीक्षा नियंत्रक के पद पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर भेजा गया है. 


राजीव कुमार मां शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय भेजा गया


डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलसचिव राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को परीक्षा नियंत्रक मां शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर भेजा गया है. इसके अलावा आगरा (Agra)  के कुल सचिव को सहारनपुर नियुक्त किया गया है.


अजय कुमार यादव राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ 


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार यादव (Ajya Kumar Yadav) को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का नया परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. वहीं राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के मौजूदा कुलसचिव महेश कुमार को लखनऊ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का नया कुलसचिव बनाया गया है.


यूपी के 4 सीनियर IPS जल्द जाएंगे दिल्ली 
केंद्र में DG स्तर पर 4 IPS का इंपैनलमेंट लखनऊ के पूर्व कमिश्नर SB शिराड़कर, राजीव सभरवाल, संजय सिंघल और वितुल कुमार को डीजी पद पर चयनित हुए हैं. इनकी नियुक्ति के आदेश अलग से जारी होंगे.


चंद्रशेखर के ऐलान से हिले माया-अखिलेश, यूपी विधानसभा उपचुनाव में दलित पार्टी खेलेगी बड़ा दांव