Hardoi News: उत्तर प्रदेश में स्थित हरदोई के नेशनल हाईवे-24 पर मंगलवार की सुबह एक ट्रक और डीसीएम की भीषण भिड़ंत हो गई थी. ट्रक की टक्कर से DCM के पुर्ज़े ढ़ीले हो गए थे. साथ ही आपको बता दें ओवरटेक के दौरान ट्रक के पिछले हिस्से में डीसीएम जा टकराई थी. जिसमें डीसीएम के चालक और क्लीनर घायल हुए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?
मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश में हरदोई के नेशनल हाईवे-24 ट्रक और DCM की भीषण टक्कर हो गई थी. दरअसल ओवरटेक के दौरान डीसीएम ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई थी. जिसमें डीसीएम के चालक और क्लीनर बुरी तरहा घायल हुए है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची जो कार्रवाई में जुटी हुई है. इस दौरान हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया था.


क्या है DCM चालकों की हालत?
मंगलवार की सुबह पिहानी कोतवाली के जहानी खेड़ा चौकी क्षेत्र में पसगवां पुल के पास हाइवे पर ट्रक और DCM की भीषण भिड़ंत हो गई थी. ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में डीसीएम ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई थी. टक्कर इतनी भीषण थी की DCM बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी. दुर्घटना में डीसीएम के चालक और क्लीनर बुरी तरह जख्मी हुए जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.


क्यों मची अण्डों की लूट?
हरदोई के नेशनल हाईवे-24 पर ट्रक और डीसीएम की भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद DCM में लोड अंडे की कैरेट सड़क पर गिर गयी और राहगीरों के बाद स्थानीय लोगों ने भी अंडों को लूटना शुरू कर दिया था. दुर्घटना की सुचना आसपास फैली तो काफी तादाद में लोग अंडे लूट के लेजा चुके थे.