यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से, इन मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहेगा विपक्ष
UP Assembly Monsoon Session 2024 : लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो रहे पहले बजट को नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल गया है. इस दौरान योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी.
UP Assembly Monsoon Session 2024 : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो रहे पहले बजट को नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल गया है. इस दौरान योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. योगी सरकार का पहला अनुपूरक बजट का आकार करीब 2005 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है.
अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 30 जुलाई को अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे. इसके बाद एक अगस्त को इसे पारित किया जाएगा. इस बजट में योगी सरकार अन्य विभागों की जरूरी परियोजनाओं को भी पूरा करने का इंतजाम करेगी. वहीं, उपचुनाव से पेश हो रहे अनुपूरक बजट में योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए भी पिटारा खोल सकती है.
सदन को मिला नया नेता प्रतिपक्ष
वहीं, सदन में कुछ नया देखने को भी मिलेगा. पहली बार नेता सदन के सामने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की कुर्सी पर नया चेहरा सवाल पूछता दिखेगा. अखिलेश यादव की जगह माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. माता प्रसाद पांडेय जैसे अनुभवी नेता सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. सदन में माता प्रसाद पांडेय के साथ सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी नजर आएंगे. अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच जुबानी जंग अब देखने को नहीं मिलेगी.
29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले मॉनसून सत्र में क्या-क्या हो सकता है?
- सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा.
- 30 और 31 जुलाई व 1 और 2 अगस्त को विधायी कार्य किए जाएंगे.
- यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024 पेश किया जाएगा.
- उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024 भी सदन में पेश किया जाएगा.
- यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024 पेश किया जाएगा.
- यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 भी सदन के पटल पर रखा जाएगा.
- यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश पेश करेगी योगी सरकार
- 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी.
- 2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास में बसों की खरीद के लिए धनराशि जारी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : कौन हैं माता प्रसाद पांडेय?, नेता प्रतिपक्ष बनाकर अखिलेश यादव ने सबको चौंकाया