यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, लखनऊ-बनारस से मथुरा तक 115 अफसरों को मिलेगी गुड न्यूज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2542954

यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, लखनऊ-बनारस से मथुरा तक 115 अफसरों को मिलेगी गुड न्यूज

UP IAS IPS Promotion: जनवरी में यूपी में बड़े पैमाने पर बदलाव होंगे. कमिश्नर, शासन में भी बदलाव किया जाएगा. कई जिलों के डीएम बदले जाएंगे. 2000 बैच के अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव. पढ़िए और क्या होगा बदलाव 

UP IAS IPS Promotion

UP Bureaucracy: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में जनवरी 2025 में बड़े पैमाने पर ब्यूरोक्रेसी में फेर बदल किया जाएगा. कई जिलों के डीएम बदले जाएंगे. इसके अलावा कमिश्नर और शासन में भी बड़े बदलाव की तैयारी है. 1 जनवरी को प्रदेश के 115 आईएएस अफसर को प्रमोशन मिल जाएगा.

इन बदलावों का मकसद राज्य के प्रमुख प्रशासनिक पदों को नई ऊर्जा देना है. साथ ही, इन बदलावों से प्रशासन में नए चेहरों की एंट्री होगी और शासन-सत्ता की नई तस्वीर देखने को मिलेगी. इनमें लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गाज़ियाबाद, और मथुरा जैसे प्रमुख ज़िलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. 2000 बैच के अधिकारियों को प्रमुख सचिव रैंक पर प्रमोशन दिया जाएगा. इनमें लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गाज़ियाबाद, और मथुरा जैसे प्रमुख ज़िलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. 2000 बैच के अधिकारियों को प्रमुख सचिव रैंक पर प्रमोशन दिया जाएगा.

कई जिलाधिकारी कमिश्नर रैंक पर होंगे प्रमोट

इसमें कई जिलों के जिलाधिकारी कमिश्नर रैंक पर प्रमोट हो जाएंगे. 2009 बैच के आईएएस अफसर जिन्हें विशेष सचिव व डीएम रैंक से सचिव और कमिश्नर रैंक पर प्रमोट किया जाना है उसमें 40 आईएएस अफसर शामिल हैं. इसमें पांच आईएएस अफसर अलग-अलग जिलों के डीएम पद पर तैनात हैं.

इनका होगा प्रमोशन

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, वाराणसी के डीएम एस राज लिंगम, गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह -11 का नाम शामिल है. सचिव रैंक में प्रमोशन होने के बाद इन अफसरों को भी डीएम पद से हटाया जा सकता है. आमतौर पर सचिव रैंक में प्रमोट अधिकारी को डीएम पद पर तैनाती नहीं दी जाती है.

इन अफसरों को मिल सकती है डीएम पद की जिम्मेदारी

ऐसे में इन बड़े जिलों में 2010,20 11 और 2012 बैच के अफसर को तैनाती मिल सकती है. इसके अलावा 2015 बैच के कुछ अफसर जिन्हें अभी तक डीएम की जिम्मेदारी नहीं मिली है उन्हें भी मौका मिल सकता है. 2000 बैच के साथ आईएएस अफसर प्रमुख सचिव रैंक पर प्रमोट होंगे. 115 से अधिक आईएएस अफसर को नए साल पर प्रमोशन इसमें कमिश्नर फूड एवं सिविल सप्लाई सौरभ बाबू ,कानपुर के मंडायुक्त अमित गुप्ता ,आजमगढ़ के मंडायुक्त मनीष चौहान ,सचिव मानव अधिकार आयोग धनलक्ष्मी के ,सचिव स्वास्थ्य रंजन कुमार ,कृषि सचिव अनुराग यादव और उत्पादन निगम के एमडी रणवीर प्रसाद का नाम शामिल है. 2022 के आईएएस अफसर दीपक अग्रवाल मौजूदा समय में केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर हैं.

प्रदेश के 115 से अधिक आईएएस अफसर को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिलेगा. सचिव की रैंक पर प्रमोट इसमें 2022 के अफसर को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा. 2019 के अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होंगे. इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसर की जिम्मेदारियां भी बदलेंगी. इसके अलावा 2022 के 51 अफसर को 13 वर्ष की सेवा पूरी होने पर सिलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा. 2021 बैच के 17 आईएएस अफसर को 4 साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

कैसे बनता है नया जिला, 500 से 2000 करोड़ का खर्च, महाकुंभ जनपद बनते ही क्या बदलेगा

Trending news