यूपी कैबिनेट: लघु उद्योग निगम के कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने का प्रस्ताव पास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand928195

यूपी कैबिनेट: लघु उद्योग निगम के कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने का प्रस्ताव पास

मथुरा विकास बोर्ड की तरह चित्रकूट धर्म स्थल के विकास के लिए चित्रकूट बोर्ड बनाये जाने को मंजूरी. पुलों और सड़कों को लेकर मिली मंजूरी.

फाइल फोटो

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई. यह बैठक दोपहर के 12 लोकभवन में संपन्न हुई. इस बैठक में योगी कैबिनेट ने 12 प्रस्ताव को मंजूरी दी.मथुरा विकास बोर्ड की तरह चित्रकूट धर्म स्थल के विकास के लिए चित्रकूट बोर्ड बनाये जाने को मंजूरी. पुलों और सड़कों को लेकर मिली मंजूरी. वहीं कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि प्रदेश के हित में कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

प्रदेश के हित में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले 
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी की 24 करोड़ जनता की खुशहाली ही सरकार का प्रयास है. उन्होंने कहा कि सुशासन स्थापित करना, गुंडे, अपराधी और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही सरकार का उद्देश्य है.

धर्मांतरण एक खतरनाक खेल 
धर्मांतरण मामले पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह एक खतरनाक खेल है. इसमें कई देशी और विदेशी शक्तियां लगकर समाज में जहर खोलने का प्रयास कर रही थी. यूपी पुलिस गहनता से जांच कर रही है.जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होगी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर से वापस होंगे मुकदमे 
वहीं बसपा और सपा सरकार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि बदले की भावना से अगर सपा बसपा सरकारों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं तो वह मुकदमे वापस होंगे.

धर्मांतरण पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : डॉक्टर दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम 
उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने धर्मांतरण मामले में पर कहा कि धर्मांतरण के मामले पहले कुछ पुर्वोत्तर राज्यो में संज्ञान में आते थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश में भी कुछ लोग इस गतिविधियों में शामिल हुए थे. सरकार आने के बाद इस मामले पर सख्ती की गई. अब एक बड़ा नेटवर्क सामने आया है. नीचे तक सरकार इसकी जांच कर रही है. चिन्हीकरण का भी कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है और इनपर सख़्त कार्यवाही भी की जाएगी. 

कैबिनेट के 12 प्रस्ताव

1-यूपी नगरपालिका (भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य पर कर ) 2021 नियमावली का प्रख्यापन का प्रस्ताव पास 

2- जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये भूमि को लीज पर दिये जाने के लिये स्टाम्प शुल्क में छूट का प्रस्ताव पास 

3- चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद विधयक विधानमंडल में रखे जाने के सम्बंध में प्रस्ताव पास

4-  जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये भूमि क्रय के सम्बंध में प्रस्ताव पास

5- कोविड में 102 एम्बुलेंस के संचालन के लिये सेवा प्रदाता की शर्तों को छूट दिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास

6-SGPGI में एडवांस अपथलेमिक सेंटर व सर्विस ब्लॉक के निर्माण में उच्च विशिष्ट का प्रस्ताव पास 

7- RML इंस्टिट्यूट के नए भवन में विद्युत के बाह्य संयोजन के सम्बंध में प्रस्ताव पास
8- SGPGI की विभिन्न योजनाओं के लिये पुनरीक्षित लागत के सबंध में प्रस्ताव पास

9- 30 करोड़ पौध रोपण के लिये सभी विभागों को निःशुल्क पौधे दिए जाने के लिए प्रस्ताव पास 

10- यूपी लघु उद्योग निगम के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने का प्रस्ताव पास 

11- 6600 सरकारी नलकूपों के आधुनिकीकरण के लिये 285.79 करोड़ लागत का प्रस्ताव पास 

12- बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन का प्रस्ताव पास 

WATCH LIVE TV

Trending news