भारत को काबुल-बांग्लादेश बनने से बचाना है... वीर बाल दिवस पर सीएम योगी ने दिया बड़ा संदेश
Veer Bal Diwas: यूपी के सीएम वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को नमन करते हुए ऐतिहासिक समागम का आयोजन किया. यह दिवस हमारी संस्कृति और बलिदान के इतिहास की रक्षा और स्मरण का प्रतीक है.
Veer Bal Diwas News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहिबजादा कार्यक्रम में कहा कि सिख धर्म की उत्पत्ति देश और धर्म की रक्षा के लिए हुई थी. गुरु तेग बहादुर जी ने अपना सिर दिया लेकिन देश का सम्मान नहीं झुकने दिया. गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने चार पुत्रों और पिता के बलिदान को सहा है. गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु तेग बहादुर जी तक का त्याग हमें प्रेरणा और दिशा प्रदान करता है. इस दौरान यह भी कहा कि आज काबुल में सिखों के केवल 8-10 परिवार ही बचे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश की घटनाओं को देखकर सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान याद आता है. सिख गुरुओं ने जो आदर्श हमारे सामने रखा, वही हमें सही मार्ग दिखाएगा. यदि हम इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे, तो हम काबुल और बांग्लादेश जैसी परिस्थितियों से बच सकेंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वीर बाल दिवस पर गुरु ग्रंथ साहब को प्रणाम करते हुए कहा कि यह दिन बलिदान और संघर्ष का प्रतीक है. साहिबजादों के बलिदान पर गर्व है. पहले की सरकारों ने इस इतिहास को छिपाने की कोशिश की, लेकिन अब इसे गर्व से मनाया जा रहा है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरु महाराज जी को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमारी संस्कृति और इतिहास की याद दिलाता है. विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे गुरुओं ने भारत की संस्कृति की रक्षा की. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस परंपरा को पुनर्जीवित कर देशभर में मनाने का कार्य किया.
इस अवसर पर 11,000 सहज पाठ सेवा का शुभारंभ किया गया, जो गुरु महाराज जी की शिक्षाओं और बलिदान की स्मृति में किया गया.
इसे भी पढे़ं: लखनऊ-वाराणसी से बहराइच-गाजियाबाद तक ताबड़तोड़ मुठभेड़, पुलिस एनकाउंटर में 7 बदमाश गिरफ्तार