RK Vishwakarma : लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी के पूर्व डीजीपी आरके विश्‍वकर्मा को मुख्‍य सूचना आयुक्‍त बनाया है. इनके अलावा सीएम योगी ने 10 नए सूचना आयुक्‍त भी नियुक्‍त किए हैं. आरके विश्‍वकर्मा, डीएस चौहान के रिटायर होने के बाद कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए थे. अब योगी ने उन्‍हें एक बार फ‍िर बड़ी जिम्‍मेदारी दी है. आरके विश्‍वकर्मा 31 मई को रिटायर हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनको बनाया गया आयुक्‍त 
इसके अलावा राज्‍य सूचना आयोग में 10 नए सूचना आयुक्‍त भी नियुक्‍त किए गए हैं. इनमें वरिष्‍ठ पत्रकार पीएन द्विवेदी, डॉ. दिलीप अग्निहोत्री, मोहम्‍मद नदीम, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह, पदम द्विवेदी, स्‍वतंत्र प्रकाश आदि शामिल हैं. वहीं, राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के पद पर राज प्रताप सिंह को तैनात किया गया है. योगी सरकार ने तीन साल के लिए सूचना आयुक्‍तों की तैनाती की है. 


इन पदों पर हो चुकी है तैनाती 
वहीं, 1988 बैच के आईपीएस अफसर राजकुमार विश्‍वकर्मा को बड़ी जिम्‍मेदारी दी है. डीएस चौहान के रिटायर होने के बाद आरके विश्‍वकर्मा को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. आरके विश्‍वकर्मा जौनपुर के मड़‍ियाहूं के रहने वाले हैं. वह सपा सरकार में आईजी कानून व्‍यवस्‍था भी रहे. इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड एवं प्रोन्‍नति बोर्ड के अध्‍यक्ष भी रहे. 


कब-कब मिला प्रमोशन 
आरके विश्वकर्मा ने मैकेनिकल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.  इसके बाद वह पीएचडी की डिग्री हासिल की. 25 अगस्त 1990 में उनका चयन आईपीएस में हो गया. 1992 में एसपी बने. इसके बाद 2004 में डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया. फ‍िर 2008 में आईजी बनाया गया. 2013 में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात किया गया. इसके बाद 2019 में पुलिस महानिदेशक पद पद नियुक्‍त किया गया. वह कई जिलों पर बतौर कप्‍तान रहे. इस दौरान कई चर्चित घटनाओं का खुलासा किया. 


यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने दलित सम्मेलन में की बड़ी घोषणा, बाबा साहेब अंबेडकर होगा आगरा फोर्ट स्टेशन का नया नाम