UP Corona Update: UP में घट रहे केस, पिछले 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा ने जीती कोरोना से जंग
Advertisement

UP Corona Update: UP में घट रहे केस, पिछले 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा ने जीती कोरोना से जंग

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा लखनऊ में 26 और कानपुर में 26 मौतें हुईं. फिलहाल यूपी में कोरोना के 233981 एक्टिव केस हैं.

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के कुल 23333 नए केस आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 34636 डिस्चार्ज हुए हालांकि इस दौरान 296 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा लखनऊ में 26 और कानपुर में 26 मौतें हुईं. फिलहाल यूपी में कोरोना के 233981 एक्टिव केस हैं.

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 229186 सैंपल्स की जांच की गई. वहीं अब तक कुल  42953900 की जांच की जा चुकी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों में लगभग 60 हजार मामलों की कमी आई है. 

देखें जिलावार सूची

सभी जिला अस्पतालों में होगी पोस्ट कोविड केयर सेंटर की स्थापना
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार से यूपी के सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर की स्थापना होगी. यहां पर कोविड से निगेटिव हो चुके लोगों को उसके बाद भी किसी समस्या का अनुभव हो रहा है तो उनका उपचार  किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करनी है.

Trending news