लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 226 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 320 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने लोगों की हुई मौत 
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 17 लोगों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में इस समय कुल 3,423 सक्रिय मामले हैं. वहीं, अब तक कुल 16,89,416 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5% है. जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.1% चल रही है. 


ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इस खास दोस्त से 30 साल का है नाता, सपरिवार जाएंगे सतीश मिश्रा से मिलने


24 जून को सबसे ज्यादा टेस्ट 
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,69,272 टेस्ट किए गए. उन्होंने बताया कि 24 जून को 8,66,802 वैक्सीन डोज दी गई, जो अब तक का सर्वाधिक है. अब तक 2,47,30,651 पहली डोज़ लगाई जा चुकी है. इनमें से 41,91,954 लोगों को दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है. इस तरह अबतक कुल मिलाकर 2,89,22,605 डोज़ लगाई जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें- सड़कों पर जींस-टॉप पहनकर मांगती हैं भीख, महंगे होटलों में रहती हैं, ऐसे हुआ गैंग का भंडाफोड़


ये भी पढ़ें- Video: बिल्लियां मजे से देख रही थीं टॉम एंड जेरी, जब दिखा चूहा तो दिया ये रिएक्शन



WATCH LIVE TV