पुलिस को भनक लगी कि शहर के देवकी चौराहे में कुछ महिलाएं गोद में बच्चा लेकर भीख मांग रही हैं. वाहनों को रोककर उनपर पैसे देने का दबाव बना रही हैं.
Trending Photos
कानपुर: यूपी के कानपुर में भीख मांगने वाली महिलाओं के एक गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. ये महिलाएं सड़कों पर जींस टीशर्ट पहनकर भीख मांगा करती थीं. इनका गैंग शहर के मंहगे होटलों में रुकता था. इतना ही नहीं ये पूरा गैंग टप्पेबाजी की वारदातों में भी शामिल था. इस गैंग की पोल खुलने पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने नाराजगी जताई. इसके साथ ही होटलों में सख्ती से चेकिंग करने के आदेश दिए हैं.
8 महिलाएं अरेस्ट
बता दें कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस भिक्षावृति के खिलाफ अभियान चला रही है. बच्चों से भीख मंगवाने वाले ठेकेदारों को पकड़ा जा रहा है. इसके साथ ही उनपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच काकादेव पुलिस को भनक लगी कि शहर के देवकी चौराहे में कुछ महिलाएं गोद में बच्चा लेकर भीख मांग रही हैं. वाहनों को रोककर उनपर पैसे देने का दबाव बना रही हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 महिलाओं को अरेस्ट किया.
ये भी पढ़ें- Escalators के साइड में ब्रश जूते साफ करने के लिए नहीं लगे होते, जानें क्या है असली वजह?
इस तरह बनाती हैं शिकार
ये महिलाएं पूरी तैयारी के साथ गोद में बच्चे को लेकर अपार्टमेंट या घरों के बाहर समय देखकर पहुंच जाती थीं. इसके बाद खुद को अच्छे घर का बताकर आर्थिक तंगी का हवाला देती थीं. बच्चों को कई दिन से भूखा बताकर 200-300 रुपये की मांग करती हैं. अच्छे कपड़ों में महिला को ठीक ठाक मानकर लोग उनकी बातों पर भरोसा कर लेते थे और भीख दे देते थे. शहर के बड़े-बड़े चौराहों पर भी ये महिलाएं अक्सर गोद में बच्चों को लिये दिखाई दे जाती हैं.
ये भी पढ़ें- आखिर मच्छर आपको अंधेरे में भी कैसे ढूंढ लेते हैं? क्या आप जानते हैं इसका जवाब
इसलिए जींस-टॉप में मांगती थी भीख
काकादेव पुलिस के मुताबिक, ये महिलाएं मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली हैं. सभी घुमंतु जाति की हैं. वहीं, जींस-टॉप पहनकर भीख मांगने पर महिलाओं ने बताया कि वो घाघरा-चोली इसलिए नहीं पहनती हैं क्योंकि लोग उन्हें बच्चा चोर समझने लगते हैं. इसके चलते कई बार उन लोगों की पिटाई भी हो चुकी है. ये गैंग अलग-अलग शहरों में भीख मांगता हैं और टप्पेबाजी में भी शामिल है. बता दें कि ये आठों महिलाएं जरीब चौकी क्षेत्र के होटल में 3000 रुपये रोजाना का किराया देकर रहती थीं. पिछले दस दिनों से ये सभी महिलाएं यहीं ठहरी थीं.
ये भी पढ़ें- एक्टर बालेंद्र की जबानी, शेरनी की कहानीः विद्या बालन का प्रैंक, तेंदुए का आतंक, पेड़ से टपका कैमरामैन
27 महिलाएं और युवतियां हुई थीं अरेस्ट
गौरतलब है कि इससे पहले बर्रा में भी जबरन भीख मांगने को लेकर एक विवाद हुआ था. जिसमें कुछ महिलाएं गिरफ्तार हुई थीं. महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा था. जहां से भीख मांगने वाली 27 महिलाओं व युवतियों को अरेस्ट किया गया था. हालांकि, पूछताछ के बाद इन सभी महिलाओं को छोड़ दिया गया था. वहीं, कमिश्नर ने नाराजगी जताई कि बर्रा की उस घटना के बाद भी इन महिलाओं ने शहर नहीं छोड़ा. इसका मतलब है कि शहर के होटलों में सही से चेकिंग नहीं की जा रही है.
ये भी देखें- Viral Video: बंदर का शिकार करने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, देखें कैसे कर दी हालत पस्त
WATCH LIVE TV