देवरिया: छेड़खानी से तंग आकर छात्रा खुद को आग लगाई, स्कूल प्रिंसिपल का बेटा गिरफ्तार
यूपी के देवरिया के थाना गौरीबाजार में विद्यालय संचालक के बेटे की छेड़खानी से तंग इंटरमीडिएट की छात्रा ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या कर ली.
देवरिया : महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सख्त कानून होने के बाद भी इन मामलों में कोई कमी नहीं आई है. ताजा मामले में यूपी के देवरिया में छेड़छाड़ से तंग आकर एक लड़की ने खुद पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना गौरीबाजार में विद्यालय संचालक के बेटे की छेड़खानी से तंग इंटरमीडिएट की छात्रा ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक थाना गौरीबाजार क्षेत्र के अजोरा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडिएट की छात्रा को एक लड़का कई दिनों से परेशान कर रहा था. शनिवार को स्कूल में विद्यालय प्रबंधक पप्पू यादव के 19 वर्षीय बेटे प्रदीप यादव ने छात्रा को अकेला पाकर छेड़खानी एवं जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की. गांव के ही एक छात्र ने देख लिया और छात्रा के भाई को इसकी सूचना दी.
यूपी के रामपुर में लड़कियों से सरेराह छेड़छाड़, देखें ये Viral Video
छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई पर हमला
छात्रा के भाई ने पहुंचकर प्रबंधक के पुत्र की पिटाई कर दी. आरोप है कि कुछ देर बाद प्रबंधक एवं आरोपी युवक आधा दर्जन लोगों के साथ हॉकी लेकर छात्रा के घर पहुंच गया. छात्रा के भाई के साथ कहासुनी के बाद मारपीट की एवं धमकी दी. इस बीच घटना से आहत छात्रा ने कमरे के अंदर मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल आग लगा लिया. घर के लोग जब तक जान पाते तब तक छात्रा की मौत हो गई. जानकारी होते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर शव को कब्जे में लिया.
दिल्ली के 5 स्टार होटल में महिला से छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं अन्य की तलाश जारी है.