Diwali Holidays: यूपी सरकार ने दीपावली पर एक दिन और अवकाश का किया ऐलान, 4 दिनों की लंबी छुट्टी की मौज
UP Public Holiday on Diwali: उत्तर प्रदेश में दिवाली के मौके पर सार्वजनिक अवकाश को एक दिन और बढ़ा दिया गया है. अब दिवाली से लेकर भैया दूज तक लंबा अवकाश का समय सरकारी कर्मचारियों को मिल गया है.
UP Holidays on Diwali: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली को लेकर एक दिन और अवकाश की घोषणा कर दी है. इससे दीपावली का अवकाश कुल चार दिनों का हो गया है. शुक्रवार को 31 अक्तूबर को दिवाली के साथ कई जगहों पर 1 नवंबर को भी दीपावली मनाई जा रही है. ऐसे में 31-1 को अवकाश के साथ शनिवार-रविवार को चार दिन की छुट्टी रहेगी. हालांकि योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस अवकाश के बदले शनिवार नौ नवंबर को सरकारी कार्यालय खोलने का आदेश दिया है. उस दिन सामान्य दिनों की तरह ऑफिस खुले रहेंगे. लिहाजा शर्तों के साथ 1 नवंबर शुक्रवार को दीपावली का अवकाश घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार इसके पहले जनता को 15 दिनों के लिए बिना किसी कटौती के बिजली आपूर्ति की घोषणा कर चुकी है. 30 अक्टूबर से 15 नवंबर तक लगातार बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण और शहरी इलाकों में लगातार विद्युत आपूर्ति की जाएगी. इस दौरान दिवाली, परेवा, भाई दूज, गुरु पूर्णिमा यानी कार्तिक पूर्णिमा भी पड़ रही है.
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में पीपीएस से लेकर सब इंस्पेक्टर तक प्रमोशन भी किए हैं. हालांकि त्योहारों तक पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों की सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. दिवाली में कानून व्यवस्था बनाए रखने और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है.यूपी सरकार ने शीतकालीन वर्दी भी पुलिसकर्मियों के लिए अनिवार्य कर दी है. साथ ही वर्दी भत्ते में भी बढ़ोतरी की है.
यूपी सरकार एडवांस सैलरी की घोषणा भी कर चुकी है, जो 30 अक्तूबर को ही क्रेडिट हो गई. साथ ही बोनस का ऐलान भी राज्य कर्मचारियों से लेकर स्थानीय निकायों के सभी कर्मियों के लिए किया गया है. शिक्षामित्र और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनके लिए मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा करे.