UP IAS Transfer: बदायूं से बलरामपुर तक फिर ताबड़तोड़ तबादले, कई आईपीएस अफसरों पर गिरी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2311609

UP IAS Transfer: बदायूं से बलरामपुर तक फिर ताबड़तोड़ तबादले, कई आईपीएस अफसरों पर गिरी गाज

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में फिर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए. एक हफ्ते के भीतर ही फिर से डीएम बदले गए हैं.

UP IAS Transfer

UP IAS Transfer News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर चल पड़ा है. यूपी में आईपीएस अधिकारियों और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर हो रहा है. मंगलवार को जहां  एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ वहीं अब कुछ और अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं शुक्रवार देर शाम को योगी सरकार ने चार और IPS अफसरों के तबादले कर दिए.

IPS अधिकारियों के तबादले
विकास कुमार को बलरामपुर को नया कप्तान बनाया गया है. आलोक प्रियदर्शी को फर्रुखाबाद को नया कप्तान बनाया गया है. इनके साथ ही बृजेश सिंह को ATS  से बदायूं का नया कप्तान घोषित किया है. वहीं केशव कुमार को अभी वेटिंग में रखा है. 

आईएएस अधिकारियों का तबादला 
आईएएस अधिकारियों का तबादला फिर से हुआ है. डीएम सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर को बनाया गया है. सिद्धार्थनगर के डीएम पवन अग्रवाल को बलरामपुर के डीएम पद को दिया गया है. 

दो उप आबकारी आयुक्त के तबादले
वहीं दूसरी ओर यूपी में दो उप आबकारी आयुक्त के तबादले किए गए हैं जिसमें आलोक कुमार उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन और सुभाष चंद्र सोनकर उप आबकारी आयुक्त लाइसेंस मुख्यालय बनाए गए हैं.

Trending news