UP Madrasa Board Exam 2025: यूपी में मदरसों की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन की ओर से मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी गई है. मदरसा बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम चेक कर सकते हैं. छात्रों को परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदरसा बोर्ड ने जारी की डेटशीट 
यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन के मुताबिक, मंशी (माध्‍यमिक फारसी), मौलवी (माध्‍यमिक अरबी), आलिम (वरिष्‍ठ माध्‍यमिक फारसी) और आलिम (वरिष्‍ठ माध्‍यमिक अरबी) के लिए परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जो 22 फरवरी तक चलेंगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर परीक्षा की तारीखें देख सकते हैं. परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगी. 


कैसे चेक करें परीक्षा की डेट?
मदरसा बोर्ड की परीक्षा की डेटशीट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज के नीचे दिए गए परीक्षा वर्ष 2025 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मदरसा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा का पूरा डेटशीट पीडीएफ दिख जाएगा. छात्र यहां से इसे डाउनलोड या स्‍क्रीन शॉट लेकर रख सकते हैं. 


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी फरवरी से 
बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के एग्‍जाम भी फरवरी महीने से शुरू हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू करने का ऐलान किया है. ये परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेगी. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. यूपी बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. 



यह भी पढ़ें : UP Recruitment Update: यूपी में टीचर और प्रवक्ताओं की बंपर भर्ती की तैयारी, जूनियर असिस्टेंट के बढ़े पद


यह भी पढ़ें :  जर्मनी-जापान में नौकरी, मिलेगी सवा दो लाख की सैलरी, यूपी के 5 हजार युवाओं के लिए आया सुनहरा मौका