लखनऊ: यूपी में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन है. प्रदेश के सभी 67 जिलों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म हो रही है. पहली पाली सुबह 10 बजे और फिर शाम तीन बजे दूसरी पाली की परिक्षा होगी. इससे पहले चार दिन परीक्षा हो चुकी है. यह योगी सरकार के फूलप्रूफ प्लान से संभव हो पाया. योगी सरकार के पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित कराने के संकल्प का ही नतीजा है कि सॉल्वर गैंग और परीक्षा माफियाओं ने इससे अपनी दूरी बना ली है. परीक्षा के चौथे दिन प्रदेश भर में 1174 केंद्रों पर 691936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं चेकिंग के दौरान 94 संदिग्धों को चिन्हित किया गया. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अपनी पूरी जान लगा रही है. पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 11 एफआईआर दर्ज की गयी, जबकि 13 आरोपियों को अरेस्ट किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथे दिन 21.80 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित 
सिपाही परीक्षा के चौथे दिन 21.80 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा में बाधा लगाने का प्रयास करने वाले 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 3 सॉल्वर हैं. परीक्षा से पहले 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए, हालांकि उन्हें परीक्षा देने दी गई. उनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 691936 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया. इसमें पहली पाली में 344590 अभ्यर्थी वहीं दूसरी पाली में 401870 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. 


पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की, 13 को भेजा जेल
नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही. परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की जबकि 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इनमें तीन एफआईआर सहारनपुर में दर्ज की गयी जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.


अब तक 94 लोग गिरफ्तार
- 963613 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को परीक्षा में होना था शामिल
- 803842 अभ्यर्थियों ने ही एडमिट कार्ड किया था डाउनलोड
- 691936 अभ्यर्थी शुक्रवार को परीक्षा में हुए शामिल
- 94 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले, परीक्षा देने की अनुमति दी गई
- 49 लोग चार दिन की परीक्षा के दौरान हो चुके हैं गिरफ्तार


परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी
23 अगस्त - 648435
24 अगस्त - 657443
25 अगस्त - 678767
30 अगस्त - 691936


और पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में भी बवाल नहीं कर पाएंगे मरीजों के तीमारदार, रात में सिक्योरिटी के नए नियम लागू


देवरिया में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू पिकअप ने सात को रौंदा, तीन की दर्दनाक मौत